एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे कई यात्रियों की उड़ानें छूटीं, आज जल्दी निकलें घर से

Published on

20 से अधिक लोगों को मायूस लौटना पड़ा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार को एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे कई लोगों की उड़ानें छूट गयीं। इनमें से कुछ दिल्ली, बंगलुरु तथा मुम्बई व बागडोगरा समेत अन्य स्थानों पर ​जाने वाले थे। इन यात्रियों ने एयरलाइंस कर्मियों से संपर्क किया और बताया कि रास्ते में जाम में फंसे होने के कारण वे समय पर नहीं पहुंच पाए। इस कारण उनकी उड़ान छूट गयी। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो विभिन्न एयरलाइंस से ये जाने वाले थे। हालांकि कुछ एयरलाइंस ने अपनी अन्य उड़ान में कुछ लोगों को एडजस्ट किया तो कुछ को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। सूत्रों की माने तो बोर्डिंग गेट बंद होने के बाद ये यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहीं इन यात्रियों का कहना था कि एयरलाइंस कर्मियों ने जान बूझकर समय बर्बाद किया और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। इस कारण उनकी उड़ानें छूट गयीं। यात्रियों की माने तो वे अपने घरों से फ्लाइट के समय से लगभग 2 से 3 घंटे पहले निकले थे, एक तो बारिश के कारण लगने वाला जाम और उस पर रास्तों में किया जा रहा मरम्मत का काम, शहर का ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है।
दोपहर बाद वाले यात्री भी सुबह ही निकल जाएं तो सुविधा होगी
इस बारे में एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि अक्सर देर से आने के कारण लोगों की उड़ान छूट जाती है लेकिन एयरपोर्ट पर इसे लेकर कोई हंगामा नहीं हुआ है। इधर, एयरपोर्ट अधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि आज शुक्रवार को अपने घरों से जल्दी निकलें। कोलकाता पुलिस द्वारा बताये गये रूट का प्रयोग करें। एयरपोर्ट आने वाले यात्री जिनकी उड़ानें सुबह के 9 बजे के बाद की हैं, वे सुबह ही एयरपोर्ट पर आ जाएं। जिनकी उड़ानें दोपहर की है, वे समय से 4 से 5 घंटे पहले निकलें और धर्मतल्ला रूट का प्रयोग न करें। बाईपास या फिर अन्य रूटों से होकर एयरपोर्ट आना ही सही रहेगा। यहां बताना जरूरी है कि कोलकाता पुलिस द्वारा रूट तय कर दिया गया है। इस दौरान कई इलाकों में नो एंट्री भी लगायी गयी है, इसलिए घरों से जल्दी निकलना ही यात्रियों के लिए सही रहेगा। सूत्रों की माने तो एयरलाइंस कर्मियों को भी अलर्ट किया गया है ताकि कोई यात्री अगर रास्ते में फंसा है तो वह एयरलाइंस कर्मियों को फोन कर बाकी का अरेंजमेंट करवा सकता है।
एयरपोर्ट यात्री ध्यान दें

  • घर से निकलने से पहले बोर्डिंग पास निकल लें
  • एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलाइंस के कार्यालय का नम्बर रख लें
  • मोबाइल में आने वाले मैसेज से अपडेटेड रहें
  • डीजी यात्रा के तहत यात्रा की तैयारी कर लें, इससे एयरपोर्ट पर समय की बचत होगी
  • सबसे अहम अधिक समय लेकर एयरपोर्ट के लिए निकलें

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in