Bengal Fire : पूर्वी भारत के सबसे बड़े Garment Market में पहुंची सीएम ममता, दिया …

Bengal Fire : पूर्वी भारत के सबसे बड़े Garment Market में पहुंची सीएम ममता, दिया …
Published on

कोलकाता : पूर्वी भारत के सबसे बड़े गारमेंट मार्केट मंगलाहाट में गरुवार देर रात भयावह आग लग गई जिससे वहां मौजूद लगभग 1000 दुकानें जलकर राख हो गई। 21 जुलाई की शहीद दिवस की रैली के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे मंगलाहाट के प्रभावित इलाके में पहुंची और उन्हाेंने पूरे क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद व्यवसायियों से बातचीत की।
सीआईडी जांच के आदेश
इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने मंगला हाट अग्निकांड की सीआईडी ​​जांच के आदेश दिये हैं ताकि पता लगाया जा सके कि यह घटना कैसे हुई। गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने अचानक मंगलाहाट में जलती हुई आग की लपटें देखीं। आग तेजी से बढ़ती गई। आग ने धीरे-धीरे पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार की लगभग सभी दुकानें जलकर राख हो गईं। व्यवसायियों में हाहाकार शुरू हो गया। खिलौनों से लेकर कपड़ों की दुकानों तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।
सीएम से शिकायत करने लगे व्यवसायी
मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर धर्मतल्ला से हावड़ा के मंगलाहाट पहुंची। ममता को वहां देख प्रभावित व्यवसायियों ने उन्हें घेर लिया और सीएम से शिकायत करने लगे। ममता सभी कारोबारियों की बातें ध्यान से सुनती हैं। फिर उन्होंने कहा, 'सीआईडी ​​को घटना की जांच की इजाजत दे दी गई है। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट और सीआईडी ​​मिलकर जांच  करेंगे इतना ही नहीं, व्यवसायी फिर से अपना कारोबार शुरू कर सकें, इसके लिए भी सरकार की ओर से उपाय किये जायेंगे, ऐसा मुख्यमंत्री ने आज कहा। उन्होंने कहा, "सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि इस जमीन का मालिक कौन है।"
करेंगी मदद

इसीलिए मैंने हावड़ा जिला मजिस्ट्रेट से इस मामले को देखने के लिए कहा है। इस टीम में जिलाधिकारी, हावड़ा पुलिस आयुक्त और अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री अरूप रॉय होंगे। वे पूरे मामले की निगरानी करेंगे। यहां बार-बार आग क्यों लग रही है, या फिर कोई ऐसा है जो आग लगा रहा है, इसकी जांच की जायेगी।" मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्र में व्यापारियों के लिए नए भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर मैं देखूंगी कि जमीन मेरे हिस्से में है तो मैं यहां बिल्डिंग बनवा सकती हूं।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in