Man Drowned : दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक अचानक हुआ गायब, जानें…

Man Drowned : दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक अचानक हुआ गायब, जानें…
Published on

पानीहाटी : पानीहाटी के 12 मंदिर घाट में दोस्तों के साथ घूमने आये 4 दोस्त गंगा में नहाने उतरे जिसमें से 1 युवक डूब गया। लापता अजय भट्टाचार्य को मंगलवार भी डिजास्टर मैनेजमेंट की एक टीम तलाश रही है। बताया गया है कि चारों निमता के पाटना ठाकुरतल्ला के निवासी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की शाम उन्होंने 4 युवकों को गंगा घाट के निकट पिकनिक करते हुए देखा गया। फिर वे नहाने लगे हालांकि एक युवक को वापस लौटते नहीं देखा तो स्थानीय एक महिला ने उन युवकों से पूछा इस पर उसे जानकारी देने के बजाय अजय के दोस्त उसे बुरा भला कहने लगे। आरोप है कि अजय के डूब जाने के बाद भी उसके दोस्तों ने अजय के परिवारवालों व पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी। वहीं दूसरी ओर अजय के घर नहीं लौटने पर परिवारवाले उसे तलाश करने, उन्हाेंने निमता थाने में जाकर बेटे के लापता होने की भी शिकायत की। दूसरी ओर पुलिस को स्थानीय लोगों से अजय के गंगा में डूब जाने की जानकारी मिली। यह कोई दुर्घटना थी या फिर कोई गहरी साजिश कर उसकी हत्या की गयी है, पुलिस ने इन दोनों दिशाओं में छानबीन शुरू की है। घटना की छानबीन के क्रम में पुलिस ने 3 दोस्तों टुबाई, साधु व तमाल को थाने में रोककर पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in