आज विश्व आदिवासी दिवस पर झाड़ग्राम में ममता

आज विश्व आदिवासी दिवस पर झाड़ग्राम में ममता
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी मंगलवार की शाम झाड़ग्राम पहुंचेंगी। वहीं अगले दिन यानी बुधवार की दाेपहर सीएम विश्व आदिवासी दिवस पर झाड़ग्राम स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके अलावा कई सरकारी परिसेवाओं का भी वितरण सीएम करेंगी। इस सफर को सीएम के लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में झाड़ग्राम सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद से लगातार प्रशासनिक व राजनीतिक कार्यक्रमों के द्वारा झाड़ग्राम में तृणमूल ने अपनी बढ़त बनायी। इसका नतीजा हुआ कि वर्ष 2021 के चुनाव में झाड़ग्राम जिले की सभी सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की। हाल में हुए पंचायत चुनाव में भी झाड़ग्राम में तृणमूल ने अपनी सफलता बरकरार रखी है। आज शाम झाड़ग्राम पहुंचने के बााद सीएम जिले के मंत्री व विधायक नेताओं के साथ बैठक करेंगी। वहीं अगले दिन झाड़ग्राम में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी जहां कृषि, पंचायत, खाद्य प्रक्रियाकरण, उद्यान पालन व प्राणी संपद विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की सु​विधा लोगों को देंगी। आनंदधारा परियोजना के तहत महिला स्वनिर्भर गोष्ठी के सदस्यों को बैंक ऋण का चेक भी सीएम प्रदान करेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in