

कोलकाता: बॉलीवुड से लेकर टालीवुड के सीतारों की मौजूदगी में 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग आगाज मंगलवार(05 दिसंबर) को हुआ। यह कार्यक्रम नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के बीच कहा कि बंगाल को बॉलीवुड का अगला डेस्टिनेशन बनने दीजिए। आने वाले दिनों में बंगाल से बॉलीवुड फिल्में बननी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईजान, अनिल जी, महेश जी से अनुरोध है, बंगाल में कई अच्छी जगहें हैं। यहां आइये और फिल्म बनाइये। आने वाले दिनों में आपका डेस्टिनेशन बंगाल हो।