महा आल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन का स्थापना दिवस समारोह

महा आल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन का स्थापना दिवस समारोह
Published on

कोलकाता : संस्था महा आल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन आगामी 25 दिसंबर के एक समारोह के माध्यम से अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस बाबत आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फेडरेशन के महामंत्री किशन किल्ला ने बताया कि जी. डी. बिड़ला सभागार में आयोजित इस भव्य आयोजन में महानगर व आसपास की 25 वर्षों से भी ज्यादा कार्यरत 17 स्वयंसेवी संस्थाओं को सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु : उत्कृष्ट सेवा सम्मान :से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से प्रसिद्ध कवियों की टोली अपनी कविताओं का रसपान करायेंगे। किल्ला ने सामाजिक लोगों को संस्था से जुड़ने का भी आह्वान किया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा मान्यता प्राप्त इस संस्था के माध्यम से हम समाज को संगठित कर अपनी , भाषा ,रीति रिवाज, सभ्यता,लोकाचार और संस्कृति को वर्तमान युवा पीढ़ी के माध्यम से एक नई पहचान के साथ समाज विकास में तेजी लाने का प्रयास करेंगे। मुकेश जिंदल, शंभू मोदी,जय प्रकाश मुरारका ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.यू फिनांस बैंक की भी विशेष भूमिका है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिवक्ता अशोक ढनढनिया, डा. एस.के.अग्रवाल, कुसुम मोदी, अधिवक्ता नारायण प्रसाद अग्रवाल, चंद्र प्रकाश फिटकरीवाला, सुभाष जैन, योगेंद्र जैन, वेद प्रकाश जोशी, अशोक संचेती, नारायण शर्मा, रवींद्र अग्रवाल, श्रीप्रकाश तोषनीवाल, सतीश अग्रवाल, हरि नारायण भट्टर, राहुल जैन, मोहन रुंगटा, राहुल अग्रवाल रमेश जैन,मुरारी लाल केडिया, गौरी शंकर चौधरी, महेश गोयल,समेत अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in