हावड़ा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, 572 मामलों में कार्रवाई

हावड़ा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, 572 मामलों में कार्रवाई
Published on

कोलकाता, 9 जनवरी 2026 :
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल द्वारा 8 जनवरी 2026 को हावड़ा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य टिकट अनुशासन को सुदृढ़ करना तथा रेलवे नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना था।

यह अभियान रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें 52 टिकट जांच कर्मी (टीटीई), 7 आरपीएफ जवान और 1 जीआरपीएफ कर्मी शामिल थे। संयुक्त और समन्वित कार्रवाई के चलते जांच प्रभावी ढंग से पूरी की गई।

अभियान के दौरान कुल 572 टिकटिंग अनियमितताओं के मामले सामने आए। इनमें

  • 399 मामले बिना टिकट यात्रा,

  • 163 मामले बिना बुक किए सामान,

  • 10 मामले स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने से जुड़े थे।

सभी उल्लंघनकर्ताओं पर रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया गया।

यह अभियान हावड़ा मंडल की राजस्व हानि रोकने, जिम्मेदार यात्रा को बढ़ावा देने और स्टेशन परिसर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हावड़ा मंडल, पूर्व रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे वैध और उचित टिकट के साथ यात्रा करें तथा रेलवे नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या दंड से बचा जा सके। यात्रियों के हित और सुरक्षित, अनुशासित रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in