

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : लिलुआ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 78 वर्षीय बुजुर्ग माँ बीणापाणि दास जिंदा के होने के बावजूद उनके छोटे बेटे तपन कुमार दास पर अपनी माँ का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर पेंशन खाते से लाखों रुपये निकालने और माँ के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने तपन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शुक्रवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया। लिलुआ के चकपाड़ा इलाके में अकेली रहने वाली बीणापाणि दास की देखभाल एक आया कृष्णा सेन करती हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनका बड़ा बेटा तापस दास हैदराबाद में रहता है और डिफेंस में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा तपन कुमार दास पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी में भारत सरकार की टकसाल (मिंट) में कार्यरत है। बीणापाणि दास का आरोप है कि 2018 में उनके पति क्षीरोदचंद्र दास (पूर्व कस्टम्स कर्मी) की मौत के बाद से तपन ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और अत्याचार शुरू कर दिया। उसने माँ को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनकी टांग टूट गई। सबसे गंभीर आरोप यह है कि तपन ने बैंक में अपने पिता के साथ-साथ माँ के भी मरने की झूठी जानकारी देकर पेंशन बंद करवा दी और खाते में जमा सारी राशि (जो 1996 से जमा हो रही थी) निकाल ली।
बुजुर्ग माँ ने बताया कि बड़े बेटे के बाहर रहने के कारण खाते की देखरेख तपन ही करता था। जब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तपन कुमार दास को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिया गया तपन कुमार दास सारे आरोपों से इनकार कर रहा है। उसका दावा है कि यह उसका बड़ा भाई तापस दास का उसके खिलाफ षड्यंत्र है। तपन ने कहा, “मैं माँ की देखभाल करता था, कभी मारपीट नहीं की।”वहीं, बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुनकर माँ बीणापाणि दास खुश हैं।