

कोलकाता : ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन में रविवार को अर्थात आज अंतिम सेवाएं निर्धारित समय से एक घंटा पहले चलेंगी। हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर V की अंतिम मेट्रो रात 8:45 बजे (रात 9:45 की बजाय) प्रस्थान करेगी। साल्ट लेक सेक्टर V से हावड़ा मैदान की अंतिम मेट्रो रात 8:47 बजे (रात 9:47 की बजाय) प्रस्थान करेगी। सोमवार से इस कॉरिडोर में सामान्य सेवाएं बहाल हो जाएंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा प्लान के अनुसार समय से स्टेशन पहुंचें।