Kuwait Fire: वायुसेना का विमान 45 भारतीयों का शव लेकर पहुंचा कोच्चि एयरपोर्ट

Kuwait Fire: वायुसेना का विमान 45 भारतीयों का शव लेकर पहुंचा कोच्चि एयरपोर्ट
Published on

नई दिल्ली: कुवैत में हुए अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का विमान केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है। बता दें कि कुवैत के मंगाफ शहर में बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग में कुल 45 भारतीयों की मौत हो गई थी।

जान गंवाने वाले भारतीयों के शवों को देश लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान रवाना हुआ था, जो कोच्चि में लैंड हो चुका है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन खुद कोच्चि इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। यहां कुछ शवों को उतारकर प्लेन शाम 4 बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेगा।

मृतकों में केरल के नागरिक सबसे ज्यादा

कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों में से सबसे ज्यादा लोग (23) केरल के नागरिक हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (7) है। इसके अलावा 3-3 नागरिक उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के भी मारे गए हैं। ओडिशा के भी दो लोग इस अग्निकांड की वजह से मौत के मुंह में समा गए। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के भी एक-एक नागरिक की मौत हुई है।

किस राज्य के कितने लोग मारे गए

क्रमांकराज्यसंख्या
1.केरल23
2.तमिलनाडु7
3.आंध्र प्रदेश3
4.उत्तर प्रदेश3
5.ओडिशा2
6.महाराष्ट्र1
7.कर्नाटक1
8.बिहार1
9.झारखंड1
10.बंगाल1
11.पंजाब1
12.हरियाणा1

कब-कैसे हुआ था हादसा?

कुवैत के मीडिया के मुताबिक आग रसोई में लगी थी, अधिकांश मौतें धुएं के कारण हुईं। 12 जून (बुधवार) की सुबह 4.30 बजे अल-अहमदी गवर्नरेट के अधिकारियों ने हादसे की सूचना दी थी। इसका मतलब आग सुबह लगी थी, जिस वक्त लोग नींद में थे। कुवैती मीडिया के मुताबिक निर्माण कंपनी NBTC ग्रुप ने 195 से ज्यादा श्रमिकों के रहने के लिए बिल्डिंग किराए पर ली थी, जिनमें रहने वाले अधिकांश श्रमिक केरल, तमिलनाडु और उत्तरी राज्यों के थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in