कोलकाता : मकर संक्रांति से ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। गुरुवार सेे ही महानगर में काले बादलों के बीच सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जगह-जगह हो रही बारिश की वजह से कोलकाता समेत उपनगरों व जिलों में ठंड बढ़ गई है। अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। अगले 48 घंटों में बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा सिक्किम में बुधवार से हो रही बारिश और बर्फबारी का असर दार्जिलिंग में भी पड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में दार्जिलिंग में तापमान शून्य पर पहुंच सकता है। वहीं दक्षिण बंगाल में बारिश से कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। राज्य भर में सुबह से ही गहरा कोहरा छाया हुआ है। पश्चिमी और तटीय इलाकों में बारिश हो रही है। इस बीच पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम जैसे पश्चिमी जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में कोलकाता का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री रहेगा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी। अगर दोबारा बारिश होती है तो खेती को नुकसान होने का भी डर है।
किन जिलों/उपनगरों में कितनी हुई बारिश
बांकुड़ा- 0.1 मिमी.
मिदनापुर- 0.4 मिमी.
बर्दवान – 4.2 मिमी.
आसनसोल- 15.8 मिमी.
पानागढ़- 4.0 मिमी.
बहरमपुर -4.0 मिमी.