Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को बताया गया कि बंगाल की खाड़ी पर बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र से गांगेय पश्चिम बंगाल में आगामी सप्ताहांत के दौरान भारी बारिश की संभावना है। बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वीमध्य और उससे सटे उत्तरपूर्वी इलाके में शुक्रवार तक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके बाद उत्तरी ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की इस स्थिति से 29 यानी आज और 30 सितंबर को गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तरी ओडिशा में भी 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं।
मंगलवार तक बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग की ओर से बन रहे निम्न दबाव के कारण शनिवार से मंगलवार तक आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार से दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार से उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश बढ़ सकती है। इस बीच गुरुवार और शुक्रवार को नमी से जुड़ी परेशानी चरम पर होगी। दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे हवा में जलवाष्प की दर अधिक होगी, नमी के कारण परेशानी बढ़ेगी। गुरुवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in