Kolkata weather forecast and traffic alert : जानें आज कैसा रहेगा महानगर का हाल

Kolkata weather forecast and traffic alert : जानें आज कैसा रहेगा महानगर का हाल
Published on

कोलकाता : City Of Joy अभी वीकेंड पार्टी मूड से निकला नहीं है। लोगों ने Saturday Night को खूब सारी मस्ती के साथ ही पार्टी की है। इसी बीच आज हम आपको बता रहे हैं कैसा रहेगा महानगर का हाल चाल। कैसा रहेगा आज का मौसम और कैसी रहेगी ट्रैफिक की स्थिति।

11 जुलाई रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान
रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शाम के वक्त हल्की बौछारों की उम्मीद की जा सकती है।
सूर्यास्त: शाम 6.21 बजे
सूर्योदय: 4.51am

कैसा था शनिवार का मौसम

अधिकतम तापमान : 32.4 डिग्री सेल्सियस (-2.1) दर्ज की गई थी तो वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस (-3.6) दर्ज की गई थी। बारिश भी 1 मिमी हुई है। वहीं मौसम में नमी की बात करें तो अधिकतम: 96% और न्यूनतम: 72% नमी दिखा था।
ट्रैफिक की स्थिति
रविवार को खबर लिखे जाने तक कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसी भी Lane Diversion अथवा अन्य किसी प्रोग्राम की जानकारी नहीं दी गई है।
Happy Sunday !!

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in