Kolkata Traffic Police : सौरोनील की मौत के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अब …

Kolkata Traffic Police : सौरोनील की मौत के बाद पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अब …
Published on

कोलकाता : हाल ही में बेहाला के बरिशा स्कूल के सामने लॉरी के पहिए से कुचलकर नन्हे सौरोनील की मौत हो गई थी। बच्चे की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया, वहीं कोलकाता ट्रैफिक पुलिस को भी ट्रैफिक कंट्रोल करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा बारिशा हाई गर्ल्स स्कूल के सामने डायमंड हार्बर रोड पर उस स्थान पर चौकसी की व्यवस्था की गई थी जहां दुर्घटना हुई थी। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था छात्रों और अभिभावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती जाएगी कि स्कूली छात्र और उनके माता-पिता विशिष्ट यातायात नियमों के अनुसार जेबरा क्रॉसिंग के माध्यम से सड़क पार करें। अपने पिता के साथ स्कूल जाते वक्त दूसरी कक्षा के छात्र सौरोनील सरकार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था। माना जा रहा है कि घटना के दो दिन बाद भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।पिता अभी भी अस्पताल में
हादसे में सौरोनील के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद स्कूल के अन्य अभिभावक मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिकायत की कि वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हत्यारे लॉरी ने पुलिस की अनुपस्थिति का फायदा उठाया और सौरोनील को कुचल दिया और वहां से भाग गया। घटना के ढाई घंटे बाद लॉरी को दुर्घटनास्थल से 15 किमी दूर हावड़ा के संतरागाछी में रोका गया।
लगाये गये हैं बूम बैरियर गेट
इस घटना के बाद पैदल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उस हिस्से पर पांच बूम बैरियर गेट लगा दिए गए हैं। स्कूल गेट के सामने बूम बैरियर गेट भी लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पैदल यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कोलकाता पुलिस ने यह कदम उठाया है। गैप होने पर पैदल चलने वालों को सड़क पार करने से रोकने के लिए वहां रेलिंग लगाई गई है। कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार से शनिवार तक स्कूल के सामने यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी। हालांकि, सड़क पार करते समय कुछ पैदल यात्रियों का लापरवाह व्यवहार देखा जाता है।
यहां भी लगाये जा रहे है ड्रॉप गेट
पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए चिंगरीघाटा क्रॉसिंग पर फुटओवर ब्रिज और ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। हालांकि रूबी मोड़, गरियाहाट क्रॉसिंग या रवीन्द्र सदन में ऐसे ड्रॉप गेट लगाए गए हैं, फिर भी पैदल यात्री लापरवाही से सड़क पार कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in