इस सेक्टर के लिए कोलकातावासियों की मांग हुई पूरी
कोलकाता : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या के लिए कोलकाता से सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की है। पहले ही दिन 157 यात्रियों ने कोलकाता से अयोध्या के लिए उड़ान भरी। इस बारे में एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि इस क्षेत्र में अच्छी भीड़ हो रही है। 187 की क्षमता वाले एयरक्राफ्ट में उद्घाटन के दिन ही इतने अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर सी. पट्टाभी ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस क्षेत्र के लिए अच्छी भीड़ की उम्मीद है। इससे पहले यात्रियों को लखनऊ व अन्य एयरपोर्ट होकर अयोध्या जाना पड़ता था। अब वे डायरेक्ट वहां जा रहे हैं। इसका परिचालन शुरू करने के साथ ही अयोध्या को कोलकाता और बेंगलुरु से जोड़ने वाली अपनी पहली नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू की है।
अयोध्या से कोलकाता आते वक्त कई गण्यमान्य मौजूद थे
इधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अयोध्या से कोलकाता उड़ान को हरी झंडी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद लल्लू सिंह ने दिखायी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पहला बोर्डिंग पास प्रस्तुत किया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि हमने अयोध्या हवाईअड्डे के उद्घाटन के दिन ही अपनी अयोध्या-दिल्ली उड़ान का उद्घाटन किया। कुछ ही हफ्तों में, हमने इस पवित्र शहर तक अपनी कनेक्टिविटी को और बढ़ा दिया है। यह रणनीतिक विस्तार तीर्थयात्रियों को अयोध्या के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम प्रदान करेगा और हमारे नेटवर्क पर 16 अन्य गंतव्यों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।
ट्रैवेल एजेंटाें ने यह कहा
ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने बताया कि काफी यात्रियों ने इस सेक्टर में डायरेक्टर उड़ान की मांग कर रखी थी। कोलकाता से राममंदिर जाने के लिए अधिकतर लोग बुकिंग करा रहे हैं। 22 जनवरी के बाद और ज्यादा बुकिंग होने की संभावना है। ट्रैवेल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के नेशलन कमेटी मेंबर अनिल पंजाबी ने बताया कि हमारी मांग थी कि यहां के लिए उड़ान की शुरुआत की जाए। इसके लिए सभी प्रयत्नशील थे। अब जाकर इसकी शुरुआत हो रही है। कोलकाता से काफी संख्या में यात्री अयोध्या की उड़ान ले रहे हैं। अधिकतर उड़ानें भरी हुई जा रही हैं।