कोलकाता : कोलकाता में सोमवार को भगवान जगन्नाथ के 53वां उल्टा रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस्कॉन कोलकाता के सौजन्य से आयोजित इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोश देखने लायक था। कोलकाता में इस साल 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली थी। इसमें भगवान अपनी मौसी के घर गए थे। इस यात्रा का शुभारंभ खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरी झंडी दिखाकर किया था। मुख्यमंत्री ने खुद भगवान के रथ की रस्सी भी खींची थी। इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया। इस मौके पर पूरे बंगाल में एक अनोखी परंपरा भी है। इसमें बंगाली लोग आज के दिन तला हुआ पापड़ (भाजा पापड़) खाते हैं। भगवान की रथ यात्रा के उत्सव का आयोजन इस साल 7 से 15 जुलाई तक किया गया।
इस यात्रा के तहत आज 15 जुलाई को ब्रिगेड परेड मैदान से उल्टा रथयात्रा निकाली गई।इस आयोजन में दो लाख से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया। उल्टा रथयात्रा का आयोजन बड़े स्तर पर इस्कॉन द्वारा तो किया ही गया, प्रदेश भर में लोगों ने अपने स्तर पर भी उत्सव किया। लगभग हर घर में छोटे-छोटे भगवान के रथ बनाए गए थे और परिवार के साथ यात्रा निकालकर लोगों ने खूब जश्न मनाया। कोलकाता में यह आयोजन पुरी के जगन्नाथ मंदिर की ही तर्ज पर किया जाता है। इसमें इस्कॉन से जुड़े लोग तो भाग लेते ह हैं, बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी शामिल होते हैं।