Kolkata Rape-Murder Case: अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं, 24 घंटे की हड़ताल पर … | Sanmarg

Kolkata Rape-Murder Case: अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं, 24 घंटे की हड़ताल पर …

कोलकाता : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 15 अगस्त की रात ऐलान किया कि 17 अगस्त को 24 घंटे के लिए देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी। आईएमए का कहना है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर और फिर स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के साथ किए गए बर्ताव के विरोध में 17 अगस्त को डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने वाले हैं। इसका असर मेडिकल सेवाओं पर दिखने वाला है। आईएमए की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक अपनी सेवाएं नहीं देने वाले हैं। इस दौरान मरीजों को सिर्फ जरूरी सेवाओं ही दी जाने वाली हैं। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। इस वक्त कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है।

आईएमए ने क्या कहा है?

आईएमए ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है, “कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुई गुंडागर्दी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की सेवाएं बंद करने का ऐलान करता है।” आईएमए ने आगे कहा, “सभी जरूरी सेवाएं जारी रहने वाली हैं। हताहतों का इलाज किया जाएगा। रेगुलर ओपीडी काम नहीं करने वाली हैं और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। ये हड़ताल उन सभी क्षेत्रों पर लागू है, जहां मॉडर्न मेडिसिन डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आईएमए को डॉक्टर्स के मुद्दे पर देश की सहानुभूति की जरूरत है।”

Visited 94 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर