Kolkata Rain Forecast: आज से कालबैशाखी दे सकती है दस्तक

Kolkata Rain Forecast: आज से कालबैशाखी दे सकती है दस्तक
Published on

जिलों में दर्ज की गई अधिकतम तापमान
स्थान (सेल्सियस में)

कोलकाता – 36.4

डायमंड हार्बर – 35.5

मिदनापुर – 42.5

दीघा – 35.3

बांकुड़ा – 43.1

हलदिया – 34.5

कलईकुंडा – 45

बर्दवान – 40

पानागढ़ – 44.5

आसनसोल – 42.5

बैरकपुर – 38

बशीरहाट – 36

मालदह – 36

दार्जिलिंग – 16

कूचबिहार – 29

अलीपुरद्वार – 30

कोलकाता : भीषण गर्मी और लू से आखिरकार इस हफ्ते राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। अलीपुर मौसम विभाग ने कालबैशाखी की चेतावनी भी जारी है। सोमवार से तटीय जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। समुद्र उग्र हो सकता है। मछुआरों को सोमवार से बुधवार तक समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को कोलकाता समेत लगभग सभी दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है। उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही अन्य जिले के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से अगले शनिवार तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तो कुछ जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। सोमवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में कालबैशाखी की संभावना है। इन जिलों में सोमवार से भारी बारिश होने की संभावना है।

तटीय इलाकों के लिये मौसम विभाग ने जारी किया विशेष अलर्ट : मौसम विभाग ने इस दौरान तटीय क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त चेतावनी जारी की है। 6 मई से 8 मई तक तटीय इलाकों में भारी बारिश और 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। परिणामस्वरूप, समुद्र उग्र हो सकता है। लहर की ऊंचाई 0.5 मीटर से 1.2 मीटर तक हो सकती है। मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में जाने पर रोक है। गौरतलब है कि दक्षिण बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हीट अलर्ट जारी है। कोलकाता सहित लगभग हर जगह तापमान 41 डिग्री से ऊपर था। कलाईकुंडा में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं बारिश होने से आने वाले सप्ताह में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है। हालांकि, रविवार को कुछ जिलों में लू चली। अधिकतम तापमान 36.4 और न्यनतम तापमान 28 डिग्री रही। वहीं उत्तर बंगाल में भी बारिश का अनुमान है।मौसम कार्यालय ने सोमवार से अगले शनिवार तक सभी उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। कुछ जिलों में सोमवार को गर्मी की परेशानी महसूस हो सकती है। दोपहर में बारिश से मौसम फिर ठंडा हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से गर्मी की बेचैनी दूर हो जायेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in