कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि मेट्रो रेलवे आज यानी 24 मई से प्रायोगिक तौर पर रात में ब्लू लाइन पर विशेष मेट्रो सेवाएं चलाने जा रहा है। अप और डाउन दोनों दिशाओं पर ये सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक कवि सुभाष और दमदम स्टेशनों से रात 11.00 बजे रवाना होंगी। ये दोनों सेवाएं रास्ते में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। टोकन, स्मार्ट कार्ड आदि जारी करने के लिए प्रत्येक स्टेशन पर एक टिकट काउंटर खुला रहेगा।
Visited 6,122 times, 1 visit(s) today