
कोलकाता : कल शहीद दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर मेट्रो रेल की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। रविवार को तृणमूल की तरफ से धर्मतल्ला में सभा का आयोजन किया गया है। ऐसे में मेट्रो के ब्लू लाइन के चांदनी चौक, एस्प्लानेड, पार्क स्ट्रीट और मैदान स्टेशन पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है। इन 4 मेट्रो स्टेशनों पर करीब 54 आरपीएफ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भीड़ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जाएगी। लोगों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए विभिन्न्न मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। मेट्रो रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि ब्लू लाइन पर लोगों की भीड़ से निपटने के लिए पर्पल और ऑरेंज लाइन के मेट्रो कर्मियों को वहां तैनात किया जाएगा। मेट्रो रेल भवन में वरिष्ठ मेट्रो अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।