

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस सूचना से मेट्रो अधिकारी काफी खुश है। दरअसल कोलकाता मेट्रो के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया था कि ट्रायल के लिए चलायी जा रही रात की अंतिम स्पेशल मेट्रो की परिसेवा पहले रात 11 बजे से चलायी जा रही थी लेकिन गत सोमवार से इस परिसेवा के समय में बदलाव करते हुए मेट्रो ने 10.40 कर दिया है। इसके कारण मेट्रो में जहां यात्रियों की संख्या मात्र 600 हो रही थी। वहीं पर यह संख्या दोगुनी हो गयी है। हालांकि इसे लेकर मेट्रो की ओर से कुछ आधिकारिक सूची नहीं जारी की है।
इधर समय में बदलाव होने से यात्रियों में भी खुशी है। रात में मेट्रो से सफर करनेवाली ऑफिस में कार्यरत नेहा सिंह ने कहा कि मेट्रो के समय में बदलाव होने से बेहतर सुविधा मिल रही है। रात में कम समय में घर पहुंचना संभव हो सका है। एक और मेट्रो यात्री धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि रात्री स्पेशल सेवा से बहुत ही लाभ मिला है। हम अक्सर ऑफिस से शेटेल लेकर जाते थे मगर मेट्रो के चलने से आराम हुआ।