Kolkata Metro Fare : मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानें नया रेट

Published on

कोलकाता : परिवर्तनों की कमी और यात्रियों के सटिक किराए की निविदा देने में असमर्थता के कारण, यह निर्णय लिया गया है कि न्यूनतम मेट्रो स्मार्ट कार्ड मूल्य को वर्तमान रुपये से बढ़ाया जाए। यह 120 रु. से लेकर 150 रुपये आगामी 1 जून से हो जायेगा। स्मार्ट कार्ड की सुरक्षा जमा राशि वही रहेगी अर्थात 80 रुपये लेकिन राइड वैल्यू मौजूदा रुपये से बढ़ जाएगी 40 से 70 रुपये। मेट्रो अधिकारी मेट्रो स्मार्ट कार्ड के इस सवारी मूल्य में 10% मूल्य जोड़ते हैं। परिणामस्वरूप 1 जून 2023 से यदि कोई मेट्रो यात्री रुपये की कीमत पर स्मार्ट कार्ड खरीदता है तो उसे 150 रुपये देने होंगे। स्मार्ट कार्ड की रिचार्ज वैल्यू अपरिवर्तित रहेगी। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा है कि बदलाव की कमी अखिल भारतीय समस्या है। इस फैसले से मेट्रो स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों पर आ रही इस समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी और मेट्रो यात्री इससे लाभान्वित होंगे। यह केवल नए स्मार्ट कार्ड के लिए लागू है, पुराने वाले के लिए नहीं। मेट्रो स्मार्ट कार्ड के मूल्य में इस बदलाव के बारे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। सभी स्टेशनों के मेट्रो बुकिंग काउंटरों पर सूचनाएं दी जा रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in