Kolkata heavy Rain: कोलकाता में बारिश ने मचाई तबाही, जलमग्न हुआ महानगर, अगले 12 घंटो तक…. | Sanmarg

Kolkata heavy Rain: कोलकाता में बारिश ने मचाई तबाही, जलमग्न हुआ महानगर, अगले 12 घंटो तक….

कोलकाता: बारिश की वजह से कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव की खबरें आईं। पड़ोसी शहरों हावड़ा, साल्ट लेक और बैरकपुर में भी यही दृश्य था। मौसम कार्यालय ने कहा कि स्थिति पूरे दिन ऐसी ही रहेगी। पुलिस के अनुसार, मध्य और दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों में टखने तक पानी भरने की सूचना है, लेकिन यातायात बाधित नहीं हुआ। एक मौसम अधिकारी ने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार दोपहर से 7 सेमी तक बारिश हुई। आपको बता दें कि झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल पर निम्न दबाव एक गहरे अवसाद में बदल गया। यह धीरे-धीरे बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में सक्रिय मानसून ट्रफ के कारण बारिश हुई।

अगले 12 घंटों तक चेतावनी…

बता दें कि दक्षिणी जिले हावड़ा, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, हुगली, नादिया और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ तूफान की भी चेतावनी दी है। कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल के जिलों के लिए 11 सेमी तक भारी बारिश का ‘यलो’ अलर्ट जारी किया गया था। पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था। अलीपुरद्वार जिले के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया था, जहां 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना थी। शुक्रवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम था।
Visited 1,420 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर