Kolkata Durga Puja 2024: इस बार दुर्गा पूजा की शॉपिंग न्यू मार्केट से करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए… | Sanmarg

Kolkata Durga Puja 2024: इस बार दुर्गा पूजा की शॉपिंग न्यू मार्केट से करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए…

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा पूजा के 2-3 महीने पहले से जहां लोगों की खरीदारी चालू हो जाती है, वहीं इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। एक ओर बांग्लादेश तो दूसरी ओर आरजी कर की घटना के कारण अब भी न्यू मार्केट में ग्राहकों की संख्या काफी कम है। इससे दुकानदार काफी परेशान हो गये हैं। उनका कहना है कि पहले बांग्लादेश और उसके बाद आरजी कर के विरोध में हो रही रैलियों और जुलूसों ने व्यवसाय को बिगाड़ दिया है। पिछले 15 दिनों से अधिक समय हो गये हैं, लेकिन न्यू मार्केट अपने पुराने अंदाज में नहीं लौट पाया है।

बांग्लादेश से काफी लोग आते हैं यहां

न्यू मार्केट मुख्य रूप से बांग्लादेश से आये लोगों पर काफी हद तक निर्भर करता है। यहां काफी सस्ते में कपड़े और अन्य चीजें मिल जाती हैं। ऐसे में काफी व्यवसायी व होलसेलर बांग्लादेश से यहां आकर थोक में सामान लेकर जाते हैं। हालांकि इस बार यह संख्या काफी कम है।बांग्लादेश में पिछले काफी समय से हिंसा चल रही है और अब भी माहौल ऐसा नहीं हो पाया है कि पहले की तरह लोग वहां से यहां आकर शॉपिंग कर सकें। बांग्लादेश से काफी लोग इलाज के लिए भी यहां आते हैं जो अब भी नहीं आ पा रहे हैं।

दुकानदारों के सामने कठिन घड़ी

न्यू मार्केट ज्वाइंट ट्रेडर्स फोरम के प्रेसिडेंट राजीव सिंह ने सन्मार्ग को बताया, ‘आरजी कर की घटना के बाद रोज ही रैली हो रही है। एक महीने भी दुर्गा पूजा में नहीं बचे हैं। दुकानदारों की बहुनी भी काफी मुश्किल हो गयी है।इस समय में जो दुकानदार एक दिन में 10,000 से 20,000 की बिक्री करते हैं, उनकी 2,000 से 3,000 रु. की बिक्री भी काफी मुश्किल से हो रही है।’

बिक्री में हो रहा 70% का घाटा

एस. एस. हॉग मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक गुप्ता ने कहा, ‘बांग्लादेश के कारण पहले ही ग्राहक काफी कम हो गये थे। वहीं आरजी कर की घटना का भी बिक्री पर काफी असर पड़ा है। बिक्री 70% घट गयी है। पूरा अगस्त महीना कुछ इसी तरह गुजरा है। इस समय पीक पीरियड होता है, दोगुना बिक्री होती है, लेकिन अभी जो बिक्री होनी चाहिए, वह भी नहीं हो रही है।’

Visited 889 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर