Kolkata doctor’s rape-murder : पूर्व निदेशक संदीप घोष को सीबीआई ने बीच रास्ते से उठाया

Kolkata doctor’s rape-murder : पूर्व निदेशक संदीप घोष को सीबीआई ने बीच रास्ते से उठाया
Published on

कोलकाता : मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी आरजी कर मामले में फंसे हैं। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर उन्हें सड़क से उठा कर सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया। आरजी कर में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के तुरंत बाद संदीप ने प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, चार घंटे के भीतर ही उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया गया। हालांकि वहां संदीप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। उनके उस अस्पताल में जाने से पहले नेशनल मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्रों ने प्रिंसिपल के कमरे में ताला लगा दिया। हाल ही में प्रिंसिपल संदीप कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर अनिश्चित काल के लिए छुट्टी पर चले गए।

इससे पहले नोटिस जारी किया था

पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इसी बीच सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के दबाव में सोमवार की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ संदीप घोष ने अपना इस्तीफा राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया था।

सीबीआई ने दर्ज किया परिवारवालों का बयान

सीबीआई ने इस मामले में पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज कर लिया है। इसके अलावा सीबीआई की दो टीमों ने गुरुवार को आरजी कर हॉस्पिटल पहुंची और प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अस्पताल की प्रिंसिपल सुहृता पाल से पूछताछ की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in