कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला पीजीटी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कोलकाता पुलिस द्वारा घटना की जांच पर कई सवालिया निशान खड़े किए। अदालत ने एफआईआर दर्ज करने की समय सीमा पर सवाल उठाते हुए टाला थाना द्वारा पहले घटना की जनरल डायरी फिर अप्राकृतिक मौत की शिकायत और आखिरकार दुष्कर्म और हत्या के मामले की एफआईआर दर्ज करने की समय सीमा पर कई सवाल उठाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए लालबाजार ने कहा कि टाला थाना की पुलिस को सुबह 10.10 बजे आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के शव मिलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुबह 10.30 बजे टाला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। महिला डॉक्टर के शव की स्थिति को देख मामले की गंभीरता का एहसास होते ही घटना की सूचना लालबाजार को दी गई। सुबह 11 बजे होमिसाइड टीम मौके पर पहुंची और दोपहर 12.25 बजे वीडियोग्राफर सेमिनार हॉल में पहुंचा। इसके कुछ देर बाद ही दोपहर 12.40 बजे फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोपहर 12.44 बजे अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के ईएमओ मौके पर पहुंचे और महिला डॉक्टर की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के देर से पहुंचने के सवाल पर पुलिस की तरफ से बताया गया कि जब भी कोई शव बरामद होता है, तो उसे पुलिस अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ले जाती है जहां ईएमओ द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाता है। हालांकि, आरजी कर की घटना में उस दिन जैसे यही बात फैली कि सेमिनार हॉल में महिला पीजीटी डॉक्टर का शव बरामद किया गया है तो अस्पताल के कई डॉक्टर वहां आ पहुंचे थे। उन्होंने ने शव को सेमिनार हॉल से बाहर नहीं निकालने दिया। बाद में ईएमओ से अनुरोध कर उन्हें सेमिनार हॉल में लाया गया था। दोपहर 1.37 बजे महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
परिवार की मांग के मुताबिक कानूनी प्रक्रिया की जांच के लिए सियालदह कोर्ट से मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। एसीजेएम के द्वारा 3.50 बजे आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया गया जिसके बाद 4.10 बजे मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचे। शाम 4.20 से 4.40 बजे तक कानूनी प्रक्रिया पूरी हुई। 5.10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। शाम 6 बजे से 7:10 बजे तक पोस्टमार्टम किया गया। रात 8 बजे शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक घटनासथल पर डॉग स्क्वाड को ले जाया गया और वारदात की जगह की 3डी मैपिंग की गई। रात 8.30 से 10.45 बजे तक पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सामान को जब्त कर लिया। रात 11.45 बजे मृतका के पिता की शिकायत पर टाला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। पुलिस के मुताबिक किसी भी असामान्य मौत के मामले में जांच अधिकारी घटनास्थल से लौटने के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट थाने में जीडी एंट्री के तौर पर लिखते हैं। इस मामले में पुलिस ने यही किया।