Kolkata Dengue Alert : महानगर के इस हिस्से में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

Published on

दक्षिण कोलकाता में बढ़ रहे डेंगू के मामले, खाली पड़ी जमीनों को दे लीज पर
उपमेयर ने दिया निर्देश
 
कोलकाता : महानगर में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर कोलकाता नगर निगम हर एहतियात बरत रहा है। इसे लेकर बोरोें स्तराें पर उपमेयर के साथ बैठक जारी है। इसी के तहत गुरुवार को बोरोे 12 में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर उपमेयर अतिन घोष ने एक प्रशासनिक बैठक की। इस बैठक में बोराे चेयरमैन सुशांत कुमार घोष, वार्ड पार्षद, केएमडीए व केईआइपी के अधिकारी व विभिन्न विभागों के एचओडी उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड स्तर पर डेंगू की रोकथाम की गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही केएमडीए की खाली पड़ी जमीनों को लेकर भी समस्या जतायी गयी। उपमेयर अतिन घोष ने कहा कि उत्तर की तुलना में दक्षिण कोलकाता में डेंगू के मामले अधिक पाए जाने का मुख्य कारण उस अंचल में खाली जमीन का अधिक होना है। ऐसी जमीनों पर आसपास के लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है। निगम के कर्मचारियों द्वारा सफाई कराने के बाद भी लोग इसे दोबारा गंदा कर देते हैं इसलिए ऐसे जमीनों के मालिकों को इसे लेकर नोटिस दी जाएगी। साथ ही उनसे इन जमीनों को लीज पर देने का अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। निगम का हर विभाग इस मच्छरजनित बीमारी को रोकने के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा है। मालूम हो कि इस साल जनवरी से जुलाई तक अकेले बोरो 12 में 45 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 26 लोग सिर्फ जुलाई में ही संक्रमित हुए हैं। निगम सूत्रों के अनुसार, जुलाई में दक्षिण कोलकाता के बोरो नंबर 9, 10 और 11 के विभिन्न वार्डों में भी डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं दक्षिण कोलकाता में कुल खाली जमीन की संख्या 3038 है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in