Kolkata Bus News : 15 साल पुरानी बसों की मियाद बढ़ेगी या नहीं? | Sanmarg

Kolkata Bus News : 15 साल पुरानी बसों की मियाद बढ़ेगी या नहीं?

कोलकाता : कोविड काल में बसें नहीं चलाये जाने के कारण बसों की मियाद 2 वर्ष के लिए बढ़ाये जाने की मांग की गयी थी। हालांकि इस बाबत परिवहन विभाग की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में आ​ज यानी मंगलवार को बस संगठनों की ओर से हाजरा मोड़ पर ​विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस विक्षोभ में ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस ​सिंडिकेट के अलावा बंगाल बस सिंडिकेट, बस एण्ड मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन, मिनी बस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी व इंटर एण्ड इंट्रा रीजन बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस बारे में बंगाल बस सिंडिकेट की ओर से सुरोजीत साहा ने कहा कि आज हाजरा मोड़ पर विक्षोभ में आगे की रणनीति तय की जाएगी। कोविड काल में पूरे 2 वर्ष तक बसें पूरी तरह बैठ गयी थीं, इस कारण हमने बसों की मियाद बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वेस्ट बंगाल बस एण्ड मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप नारायण बोस ने इस बारे में कहा कि आज हाजरा मोड़ पर विक्षोभ दिखाने के साथ ही सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम के आने-जाने के रास्ते में पोस्टर लगाये जाएंगे जिसमें हम यह बतायेंगे कि दो वर्ष बसें बैठ गयी थीं और इस दौरान किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाया गया। ऐसे में हमारी ओर भी सरकार ध्यान दे। ये पोस्टर विभिन्न बसों में भी लगाये जाएंगे।

 

Visited 692 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
1

Leave a Reply

ऊपर