अब Drive कर आप भी जा सकते हैं Kolkata To Bangkok !

अब Drive कर आप भी जा सकते हैं Kolkata To Bangkok !
Published on

 
कोलकाता : कोलकाता से बैंकॉक बाई रोड जाना चाहते हैं? करिये थोड़ा और इंतजार। वर्ष 2027 तक दोनों अंतरराष्ट्रीय शहरों के बीच परिवहन सेवा चालू हो जाएगी। फिलहाल थाईलैंड और कोलकाता के बीच में उड़ान सेवाओं के जरिये यात्री यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा समुद्र के रास्ते भी थाईलैंड जाने की सुविधा है।

4 वर्षों के समय में तय होगी सड़क

सड़क खुल जाने से दोनों देशों को पर्यटन और माल ढुलाई के लिहाज से फायदा होगा। बिम्सटेक यानी बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन की बैठक में थाईलैंड, म्यांमार और भारत के प्रतिनिधियों ने कहा कि चार साल के भीतर कोलकाता और थाईलैंड के बैंकॉक रोड के बीच सफर आसान हो जाएगा।

दोनों शहरों की दूरी कितनी ?

दोनों शहरों के बीच की दूरी 2400 KM है। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के मंत्री बिजाभट इजाराभक्ति ने कहा कि उनके देश में सड़क का एक हिस्सा बनाया गया है। म्यांमार सड़क बनने पर वे अपना हिस्सा जोड़ देंगे। कोलकाता में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में म्यांमार के वाणिज्य मंत्री आंग टोंग वू ने कहा कि उनके देश की ओर से काम पूरा करने में तीन से चार साल लगेंगे।

इस रास्‍ते से होकर जायेगी सड़क

प्रस्तावित सड़क का अधिकांश हिस्सा भारत का हिस्सा है। यह सड़क कोहिमा, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in