Weekly Horoscope : जानें -कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : जानें -कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

Fallback Image

दिनांक 17 से 23 सितम्बर 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और मंगल कन्या में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में, शुक्र कर्क में, बुध सिंह में एवं चंद्रमा 17/9 को घं.23/08 से तुला में, 20/09 को घं.8/44 से वृश्चिक में, 22/09 को घं. 15/34 से धनु में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 17/09 को वाराहवतार, विश्वकर्मा पूजा, 18/09 को हरितालिका तीज व्रत, गौरी तृतीया, पत्थर चौथ, वैनायिकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 19/09 को वैनायिकी चतुर्थी, अंगारकी चतुर्थी, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), 20/09 को ऋषि पंचमी, संवत्सरी (पंचमी पक्ष), 21/09 को लोकार्क षष्ठी, सूर्य षष्ठी व्रत, 22/09 को अपराजिता सप्तमी, संतान मुक्ताभरण सप्तमी, महालक्ष्मी व्रतारम्भ (सोलह दिन), 23/09 को राधाष्टमी, दुर्गाष्टमी।
मेष- अगर किसी व्यक्ति या परिस्थिति के सामने किसी भी लाभ के लिए न झुका जाय तो प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साथ ही बिना झुके काम भी बनेगा। सही समय पर यदि अपना सही निर्णय ले लेगी। आर्थिक परिस्थितियां कुछ न कुछ सुधर सकती हैं, किन्तु अपनी शक्ति देखते हुए ही कोई आर्थिक कदम उठाना चाहिए। दिनांक 17 को विश्राम, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को परेशानी, 21 को चिंता, 22 को सामान्य, 23 को सहयोग। मेष लग्न के लिए सप्ताह अवसर प्रदान करने वाला होगा। शुभ दिन 18, 19 और 23 सितम्बर एवं शुभांक 3, 6, 9।
वृष- संतान पक्ष या निर्माण संबंधी अगर कोई काम रुका हुआ हो तो थोड़ा धैर्य रखने से बनाया जा सकता है, फिर भी घर गृहस्थी की चिंता होती रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतनी होगी और काम धंधे में पूरा विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाना उचित होगा। जीवनसाथी का परामर्श सहायक हो सकता है। दिनांक 17 को खानपान, 18 को प्रगति, 19 को सुख, 20 को सहयोग, 21 को सुविधा, 22 को सामान्य,23 को चिंता। वृष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 17 से 19 सितम्बर एवं शुभांक 1, 3, 7।
मिथुन- आर्थिक संचय बढ़ता रहे और आय का कर्मक्षेत्र में भी सदुपयोग होता रहे तो प्रगति भी होती रहेगी। कभी- कभी ऐसी समस्या आ सकती है जिसका समाधान कठिन लग सकता है। बुद्धि जितनी स्पष्ट रहेगी, रास्ता उतना ही स्पष्ट दिखायी देगा। नयी योजना को कुछ रुककर लागू करना उचित होगा। दिनांक 17 को चिंता, 18 को सामान्य, 19 को लाभ, 20 को सुख, 22 को सुविधा, 23 को खानपान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सोच समझकर चलने का होगा। शुभदिन 19 से 21 सितम्बर एवं शुभांक 4, 7, 9।
कर्क- आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहने पर भी कभी-कभी कोई चिंता हो सकती है। कामधंधे में जल्दबाजी से निर्णय लेना उचित नहीं होगा। किसी पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है और घर- गृहस्थी का सुख भी मिल सकता है। जीवनसाथी या परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता होना संभव है। दिनांक 17 को खानपान, 18 को तनाव, 19 को परेशानी, 20 को लाभ, 22 को प्रगति, 23 को सुख। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहने की आशा है। शुभ दिन 21 से 23 सितम्बर एवं शुभांक 2, 4, 8।
सिंह- आर्थिक समस्याओं का समाधान सहज रूप से किया जा सकता है और जमा-पूंजी को भी बढ़ाया जा सकता है। छोटी-छोटी बातों में खर्च करते रहना सुख बढ़ा सकता है। कर्मक्षेत्र में होने वाली गतिविधि को परखते रहना और उसके अनुसार कदम उठाना उचित होगा। दिनांक 17 को मेलमिलाप, 18 को लाभ, 19 को सुख, 20 को हैरानी, 21 को चिंता, 22 को सामान्य, 23 को प्रगति। सिंह लग्न के लिए सप्ताह सुविधा का हो सकता है। शुभ दिन 18, 19 और 23 सितम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6।
कन्या- अचानक किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है जिसका कोई मतलब नहीं होगा। खर्च की मात्रा बढ़ सकती है, किन्तु आवश्यक लाभ होते रहने से कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं रहेगी। उच्चाधिकारियों से सहज व्यवहार किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है। मन को शांत बनाये रखें। दिनांक 17 को मनोरंजन, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को सुख, 21 को विचार-विमर्श, 22 को सामान्य, 23 को चिंता। कन्या लग्न के लिए सप्ताह कुछ खर्च बढ़ा सकता है। शुभ दिन 17 से 19 सितम्बर एवं शुभांक 1,4, 7।
तुला- आर्थिक बातों में लापरवाही उचित नहीं होगी और जहां तक हो सके आवश्यक खर्च ही किया जाना चाहिए। स्वाभाविक आय होती रहेगी और कर्मक्षेत्र में भी अच्छा परिणाम आ सकता है, फिर भी व्यवहार में उचित-अनुचित का विचार आवश्यक होगा। स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए खानपान संयमित रखें। दिनांक 17 को खर्च, 18 को सामान्य, 19 को प्रगति, 20 को सुख, 21 को लाभ, 22 को सहयोग, 23 को खानपान। तुला लग्न के लिए सप्ताह व्यस्तता का रहेगा। शुभ दिन 19 से 21 सितम्बर एवं शुभांक 2, 5, 9।
वृश्चिक- अर्थ और कर्म की सफलता से कर्तव्य के प्रति उदासीन होना आगे चलकर विपरीत परिणाम ला सकता है। साझेदारी में यदि कोई समस्या चल रही हो तो उसका निराकरण आपसी वार्तालाप से किया जा सकता है। भविष्य की योजना विचार तक सीमित न रखकर जमीन पर उतारना उचित होगा। दिनांक 17 को मनोरंजन, 18 को परेशानी, 19 को खर्च, 20 को सुधार, 21 को प्रगति, 22 को सुख, 23 को लाभ। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 21 से 23 सितम्बर एवं शुभांक 1, 5, 8।
धनु- कर्मक्षेत्र में निरंतर प्रगति होती रहेगी और भविष्य की दिशा और दशा दिखलायी पड़ती रहेगी। उत्साह में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए और न निर्णय में जल्दबाजी होनी चााहिए। कोई स्नेह संबंध तनावग्रस्त हो सकता है। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा हो तो उसका समाधान खोजना आवश्यक होगा। दिनांक 17 को विश्राम, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को हैरानी,21 को खर्च, 22 को समाधान, 23 को सुख। धनु लग्न के लिए सप्ताह विचारपूर्वक काम करने का होगा। शुभ दिन 18, 19 और 23 सितम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6।
मकर- आर्थिक गतिविधियों पर बारीकी से ध्यान बनाये रखना उचित होगा, जिससे आने वाली किसी समस्या का समाधान हो सके। कर्मक्षेत्र में कभी-कभी अनिश्चित परिस्थिति बन सकती है जिसे धैर्य से सुलझाया जा सकता है। सामाजिक, पारिवारिक मेलामिलाप सुख देता रहेगा, किन्तु कोई न कोई चिंता भी बनी रहेगी। दिनांक 17 को खानपान, 18 को सुख, 19 को प्रगति, 20 को लाभ, 21 को सहयोग, 22 को व्यस्तता,23 को खर्च। मकर लग्न के लिए सप्ताह अच्छे भविष्य का संकेत दे सकता है। शुभ दिन 17 से 19 सितम्बर एवं शुभांक 2, 6, 8।
कुंभ- हर क्षेत्र में किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना होने रहना संभव है जिससे निर्णय करने में कठिनाई हो सकती है। हर विवाद से स्वयं को अलग रखना उचित होगा और आर्थिक क्षेत्र में जो कुछ भी हो रहा हो उसमें संतुष्ट रहते हुए आगे कदम बढ़ाते रहना उचित होगा। स्वास्थ्य पर भी ध्यान देते रहें। दिनांक 17 को परेशानी, 18 को सामान्य, 19 को प्रगति, 20 को सुख, 21 को लाभ, 22 को सहयोग, 23 को विश्राम। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह मध्यम फलदायी रहेगा। शुभ दिन 19 से 21 सितम्बर एवं शुभांक 1, 4, 9।
मीन- आर्थिक स्थिति में पहले की ही तरह संतुलन बनाये रखना किसी भी समस्या का समाधान कर सकता है। घर- गृहस्थी के साथ-साथ सामाजिक व्यवहार में भी कुशल व्यवहार आनंद दे सकता है। सहज बुद्धि सबको आकर्षित करती रहेगी जिससे मान-मर्यादा की रक्षा होती रहेगी। अचानक कोई घटना घट सकती है। दिनांक 17 को मनोरंजन, 18 को परेशानी, 19 को कष्ट, 20 को सुधार, 21 को प्रगति, 22 को लाभ, 23 को सुख। मीन लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक रहेगा। शुभ दिन 21 से 23 सितम्बर एवं शुभांक 1, 6, 8।

Visited 286 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर