Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

दिनांक 10 से 16 सितंबर 2023 तक
ग्रह संचरण-सूर्य और बुध सिंह में, मंगल कन्या में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुंभ में, नेप्च्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्षल मेष में, शुक्र कर्क में एवं चन्द्रमा 10/9 को घं. 10/25 से कर्क में, 12/9 को घं. 23/01 से सिंह में, 15/09 को घं. 11/33 से कन्या में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 10/09 को जया एकादशी व्रत सबका, 11/09 को अघोर द्वादशी ( प्रदोष), पर्युषण पर्वारम्भ (चतुर्थी पक्ष), 12/09 को भौम प्रदोष व्रत, पर्युषण पर्वारम्भ (पंचमी पक्ष), 13/09 को मास शिवरात्रि, अघोर चतुर्दशी, 14/09 को हिन्दी दिवस, स्नान दान श्राद्धादि की कुशोत्पाटिनी अमावस्या, 15/09 को स्नान दान की अमावस्या।

मेष- समझ बूझकर काम करते रहने से प्रत्येक समस्या का समाधान निकलना संभव है फिर भी घर गृहस्थी और कोर्ट कचहरी के मामले में थोड़ी सतर्कता की आवश्यकता होगी। हानि-लाभ पर अधिक न सोचते हुए कर्म क्षेत्र में लगे रहना आने वाले दिनों के लिए अच्छा रहेगा। स्नायु रोगी सावधानी बरतें। दिनांक 10 को सामान्य, 11 को चिंता, 12 को हैरानी, 13 को समाधान, 14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सहयोग। मेष लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 14 से 16 सितंबर एवं शुभांक 3-5-7 ।
वृष-कामकाज को लेकर कोई न कोई चिंता बनी रह सकती है और आर्थिक परिस्थिति से भी संतोष का अभाव हो सकता है इसलिए यदि कोई कानूनी बात हो तो शीघ्रता से निर्णय करना उचित नहीं होगा। आवश्यकता पड़ने पर शुभचिंतकों की राय लेना लाभदायक हो सकता है। दिनांक 10 को मनोरंजन, 11 को लाभ, 12 को प्रगति, 13 को हैरानी, 14 को तनाव, 15 को सुधार, 16 को सुख। वृष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाएं रखने का होगा। शुभ दिन 10 से 12 सितम्बर एवं शुभांक 4-7-9 ।
मिथुन-आर्थिक परिस्थिति में अचानक उतार-चढ़ाव आ सकता है जो क्षणिक होना संभव है किन्तु सवाभाविक आय में शायद कोई समस्या नहीं हो । जमीन जायदाद के मामले में उत्तेजना से काम लेना उचित नहीं होगा। अपनी बुद्धि पर निर्भरता ही बनाए रखना अनुकूलता दे सकता है। मन को शांत रखना होगा । दिनांक 10 को खानपान, 11 को प्रगति, 12 को लाभ, 13 को सुख, 14 को सहयोग, 15 को हैरानी, 16 को चिंता। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक रहेगा। शुभदिन 11 से 13 सितम्बर एवं शुभांक 2-4-6 ।
कर्क – पिछले दिनों से आ रही कोई आर्थिक समस्या समाधान का रूप ले सकती है किन्तु अभी काम धंधे में समझबूझ कर ही निर्णय लेना उचित होगा। अपने लोग साथ निभाने में पीछे नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए दिनचर्या निश्चित करते रहना चाहिए। जीवनसाथी से कोमल व्यवहार बनाए रखें। दिनांक 10 को विश्राम, 11 को प्रगति, 12 को सुख, 13 को सहयोग, 14 को लाभ, 15 को मेल मिलाप, 16 को सामान्य। कर्क लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभदिन 12 से 14 सितंबर एवं शुभांक 1-3-9 ।
सिंह-कर्मक्षेत्र का परिणाम आर्थिक क्षेत्र को उतना लाभ नहीं पहुंचा सकता जितनी आशा की जाती होगी, क्योंकि खर्च की वृद्धि बनी रहेगी। स्थाई संपत्ति का लेनदेन करने वाले लाभ में रह सकते हैं। व्यक्तित्व में एक नया विश्वास जग सकता है, जिसका प्रभाव आनेवाले दिनों में दिखलाई पड़ सकता है। दिनांक 10 को सामान्य, 11 को परेशानी, 12 को खर्च, 13 को समाधान, 14 को प्रगति, 15 को लाभ, 16 को सहयोग। सिंह लग्न के लिए सप्ताह सुखप्रद रहेगा। शुभ दिन 14 से 16 सितम्बर एवं शुभांक 1-4-7 ।
कन्या- आय व्यय में संतुलन बनाए रखने से आर्थिक चिंता कम हो सकती है। वह भी संभव है कि अचानक कोई बकाए रकम की प्राप्ति हो जाए। वाद विवाद में उलझे रहना उचित नहीं होगा और प्रत्येक निर्णय काम की आवश्यकता को देखकर करना उचित होगा निवास स्थान संबंधी समस्या में सावधानी बरतें। दिनांक 10 को मनोरंजन, 11 को सुख, 12 को प्रगति, 13 को खर्च, 14 को व्यस्तता, 15 को सुधार, 16 को लाभ। कन्या लग्न के लिए सप्ताह खर्च पर​ नियंत्रण रखने का होगा । शुभ दिन 10 से 12 सितम्बर एवं शुभांक 3-6-8 ।
तुला – अचानक कोई ऐसा खर्च आ सकता है जिससे आर्थिक परेशानी बढ़ जाए फिर भी समय से कोई सोचा हुआ अनुमानित लाभ हो जाने से चिंता कम हो सकती है। कोई रुका हुआ काम पूरा करने की चेष्टा करनी चाहिए। सामाजिक रिश्ते निभाना आवश्यक हो सकता है। थकान बढ़ने की संभावना है। दिनांक 10 को मनोरंजन , 11 को सुख, 12 को लाभ, 13 को सुविधा, 14 को प्रगति, 15 को परेशानी, 16 को खर्च। तुला लग्न के लिए सप्ताह व्यस्तता भरा हो सकता है । शुभ​दिन 11 से 13 सितम्बर एवं शुभांक 4-6-8 ।
वृश्चिक- अच्छी आय, कर्मक्षेत्र की सफलता और आनेवाले दिनों की दिखलाई पड़ रही सुविधा मानसिक उत्साह देती रहेगी। फिर भी वाद विवाद, घर-गृहस्थी, नाते-रिश्ते अधिक ध्यान देने योग्य होंगे, जिन्हें प्रसन्न बनाए रखना उन्नति सुनिश्चित करेगा। सहज आमदनी से दूर रहें तो अच्छा होगा। दिनांक 10 को सामान्य , 11 को प्रगति ,12 को लाभ, 13 को सुख, 14 को सुविधा, 15 को व्यस्तता, 16 को मेल मिलाप। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 12 से 14 सितंबर एवं शुभांक 2-6-9 ।
धनु –भविष्य के लिए बनाई जा रही योजना सफलता की ओर ले जा सकती है यदि अपनी शक्ति को ध्यान में रखकर यह बन रही हो। किसी बाहरी सहयोग की आशा विलम्ब बढ़ा सकती है इसलिए अपनी ही शक्ति पर भरोसा करना चाहिए। रुक-रुक कर चलना अच्छा परिणाम दे सकता है। दिनांक 10 को सामान्य, 11 को परेशानी, 12 को थकान, 13 को सुधार, 14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सहयोग। धनु लग्न के लिए सप्ताह स्थिरता बनाए रखने का होगा। शुभ दिन 14 से 16 सितंबर एवं शुभांक 2-4-9 ।
मकर- अभी कोई आर्थिक वादा करना शायद उचित नहीं होगा; क्योंकि किसी न किसी रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार या प्रतिष्ठित लोगों का व्यवहार कभी-कभी निराश कर सकता है। इसलिए उन्हें अनुकूल बनाए रखना उचित होगा। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनाए रखना उचित रहेगा। दिनांक 10 को खानपान, 11 को लाभ, 12 को प्रगति, 13 को चिंता, 14 को बाधा, 15 को सुधार, 16 को सुख। मकर लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 10 से 12 सितंबर एवं शुभांक 2-4-6 ।
कुम्भ- कोई भी भूल कर्मक्षेत्र में समस्या पैदा कर सकती है, जिसे सुलझाने में समय लग सकता है। जमीन-जायदाद को लेकर चिंता बन सकती है फिर भी उचित समय पर अचानक किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की सहायता सहायक हो सकती है। कानूनी मामलों में सतर्कता आवश्यक होागी। खानपान संयमित रखना होगा। दिनांक 10 को विश्राम, 11 को सुविधा, 12 को लाभ, 13 को आनंद, 14 को उत्साह, 15 को हैरानी, 16 को कष्ट । कुंभ लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है । शुभ दिन 11 से 13 सितम्बर एवं शुभांक 1-4-8 ।
मीन-आर्थिक लाभ की रफ्तार शायद रुक-रुक कर चले इसलिए कोई भी ऐसा वादा करना उचित नहीं होगा जो आर्थिक बोझ भार पड़ जाए। अच्छे साथी, अच्छे कर्म सहयोगी और प्रभावशाली लोग अनुकूल बने रहने से प्रगति का रास्ता खुला मिलेगा। विवादास्पद विषयों से दूर रहना सुखदायक बना रहेगा। दिनांक 10 को सामान्य, 11 को प्रगति, 12 को सुख, 13 को प्रतिष्ठा, 14 को लाभ, 15 को सहयोग, 16 को व्यस्तता। मीन लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 12 से 14 सितम्बर एवं शुभांक 2-6- 8 ।

Visited 287 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर