Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश
Published on

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक तेज रफ्तार ने दो बच्चों को धक्का मार दिया। बताया गया कि एक निजी कार तेज रफ्तार से आयी और सड़क के पास गार्ड रेल को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़े दो बच्चों समेत कुल 3 लोगों को धक्का मारते हुए पलट गयी। आरोप है कि कार के पलटने से एक बच्चा नीचे दब गया जबकि एक और बच्चा भी इस कारण छिटक कर दूर जा गिरा। स्थानीय लोग ने कार को हटाकर आशंकाजनक हालत में 3 लोगों को उद्धार कर अस्पताल ले गये। इस घटना के कारण इलाके में काफी उत्तेजना फैल गयी। परि​स्थिति संभालने के लिये मानिकतला व फूलबागान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि कांकुड़गाछी की ओर से बंगाल केमिकल मोड़ की ओर कार आ रही थी। बताया गया कि कार काफी तेज गति से आ रही थी जिस कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया। कार ने सड़क के किनारे खड़े 5 वर्षीय अंकित, 9 साल की रिया घोष और 52 वर्षीय तपन घोष काे धक्का मार दिया। आज सुबह एक बच्चे की मौत की सूचना मिली। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची, स्थानीय लोग विरोध में उतर आये। उन्होंने कुछ देर तक सड़क पर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने वहां आकर स्थिति को नियंत्रित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in