पाकिस्तानी ‘जासूस’ ज्योति का कोलकाता कनेक्शन आया सामने

कई बार आ चुकी है बंगाल
पाकिस्तानी ‘जासूस’ ज्योति का कोलकाता कनेक्शन आया सामने
Published on

कोलकाता : पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में हरियाणा पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने के बाद अब ज्योति मल्होत्रा का कोलकाता कनेक्शन सामने आया है। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विथ जो’ नाम से ट्रैवल ब्लॉगिंग साइट चलाती है। आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान में आईएसआई की मदद कर रही थी और भारत की अहम सूचनाएं वहां पहुंचा रही थी। ज्योति को आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल जाता था और कई बार वह पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। ज्योति मल्होत्रा की ट्रैवल ब्लॉगिंग साइट पर कोलकाता समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों की तस्वीरें व वीडियो पोस्ट की गयी हैं। सूत्राें के अनुसार, कई महीने पहले ही ज्योति कोलकाता आयी थी। वह सियालदह, बैरकपुर और यहां तक कि सिलीगुड़ी की यात्रा कर चुकी है। इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा व दमदम जैसे अहम स्टेशनों की तस्वीरें भी ज्योति ने अपनी साइट पर पोस्ट की है।

हुगली में शामिल हो चुकी है शादी समारोह में

सूत्रों ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा हुगली के शेवड़ाफुली में एक शादी समारोह में भी गयी थी। उस घर का पता लगाया जा रहा है। ज्योति के साथ उस घर के लोगों का क्या संपर्क था और क्यों उसे आमंत्रित किया गया था, इन सबकी जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं।

सिलीगुड़ी भी गयी थी ज्योति

केवल कोलकाता या हुगली नहीं, ज्योति के ट्रैवल ब्लॉगिंग साइट पर सिलीगुड़ी की तस्वीरें और वीडियो भी हैैं। जानकारी के अनुसार, गत वर्ष 26 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट कर ज्योति ने बताया था कि दिल्ली से विमान लेकर वह भूटान जाने के लिए बागडोगरा आयी थी। उस समय सिलीगुड़ी के एक होटल में वह ठहरी थी। इन इलाकों में भी सैन्य बलों की उपस्थिति है, विशेषतः बागडोगरा एयरपोर्ट व उसके आस-पास के इलाकों में सेना की मौजूदगी है जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। ‘चिकेन्स नेक’ के लिए भी सिलीगुड़ी काफी अहम है जिसका वह दौरा कर चुकी है।

खुफिया एजेंसियां जुटी जांच में

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, केवल ट्रैवल के लिए ज्योति ने बंगाल के विभिन्न जिलाें का दौरा किया या फिर यह सब एक निगरानी का हिस्सा है, इसकी जांच हरियाणा पुलिस व केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी आईबी कर रही है। बताया गया कि ज्योति के साथ एक और महिला यूट्यूबर पर जांच एजेंसियों की नजर है जिसने ज्योति के साथ पुरी के जगन्नाथ मंदिर व कोर्णाक मंदिर में वीडियो शूट किया था। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, अभी तक इस घटना में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन वे मामले पर नजर रख रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य राज्यों की पुलिस व केंद्रीय संस्था के साथ सामंजस्य कर जांच की जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को ज्योति को उत्तर प्रदेश से हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में गिरफ्तार किया था।

कई अहम इलाकों का कर चुकी है दौरा

यहां उल्लेखनीय है कि जिन इलाकों का ज्योति ने दौरा किया, जैसे कि कोलकाता, बैरकपुर अथवा सिलीगुड़ी में प्रमुख सैन्य ठिकाने हैं। कोलकाता में ईस्टर्न कमांड का हेडक्वार्टर है जबकि बैरकपुर के कई इलाके राज्य पुलिस और सेना के तहत आते हैं। बैरकपुर में सबसे पुराना इंडियन एयरफोर्स बेस भी है। सिलीगुड़ी भी काफी अहम है क्योंकि यहां दो आईएएफ स्टेशन हैं जिनमें बागडोगरा और हासीमारा शामिल हैं। 33 कॉर्प्स, जिसमें 3 माउंटेन डिविजन हैं, इसका हेडक्वार्टर सुकना में है जो सिलीगुड़ी के नजदीक है।

इन जगहों की तस्वीरें की थी पोस्ट

3 बार कोलकाता का दौरा कर चुकी ज्योति 3 महीने पहले भी कोलकाता आयी थी। दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस लेकर वह सियालदह स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन के सामने खड़े होकर ब्लॉग पर पीली टैक्सी दिखायी थी और इसमें चढ़कर कोलकताा में घूमने की इच्छा भी जाहिर की थी। केवल यही नहीं, बैरकपुर की लोकप्रिय बिरयानी दुकान से उसने बिरयानी भी खायी थी। उसके ब्लॉग में हावड़ा व दमदम स्टेशन, हावड़ा ब्रिज, बाली ब्रिज, दामोदर ब्रिज की तस्वीरें देखी गयी है। ज्योति बरानगर मेट्रो से दक्षिणेश्वर मंदिर भी गयी थी। नदिया के गेदे सीमा की तस्वीरें भी ज्योति के ब्लॉग में है जो काफी संवेदनशील क्षेत्र है। भूटान जाने के रास्ते सेवक रोड होकर कोरोनेशन ब्रिज भी ज्योति गयी थी। बताया गया कि कोलकाता से लौटने के बाद ही ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in