Jadavpur University : ‘पिक एंड चूज’ करके छात्र को…

Jadavpur University : ‘पिक एंड चूज’ करके छात्र को…
Published on

जेयू मामला : 'पिक एंड चूज' करके छात्र को मारा गया, पुलिस ने किया दावा
जेयू मामले में अभियुक्त सौरव चौधरी को 8 सितंबर तक जेल हिरासत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के मामले में गिरफ्तार सौरव चौधरी को 8 सितंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट ने यह आदेश ‌दिया है। पुलिस जेल में जाकर अभियुक्त से पूछताछ कर सकती है। शुक्रवार को सौरव चौधरी को अदालत में पेश किया गया था। अदालत में सरकारी वकील गोपाल हाल्दार ने कहा कि पिक एंड चूज करके छात्र की हत्या की गयी। सरकारी वकील के इस दावे का सौरव के वकील ने पुरजोर विरोध किया। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि छात्र के शरीर पर तौलिया लिपटा हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया है। उस तौलिये पर खून के धब्बे हैं। पुलिस के अनुसार सौरव ने 'जेयूएमएच' नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। उस ग्रुप में शामिल सभी छात्रों को उसने निर्देश दिया था कि जब पूछा जाए कि क्या सौरव छात्रावास में रह रहा है तो क्या कहना है। बाद में उस ग्रुप को डिलिट कर दिया गया। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए सौरव और एक अन्य अ‌भियुक्त को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों को दो मोबाइल के बारे में पता चला। पुलिस ने उन दोनों मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। कोर्ट में सौरव के वकील और सरकारी वकील के बीच काफी सवाल-जवाब हुए। सौरव के वकील ने कहा कि जांच में सौरव से जुड़े किसी भी मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि मामले में काफी प्रगति हो रही है। उनके वकील ने अनुरोध किया कि सौरव को दागी कैदियों के साथ जेल में नहीं रखा जाए। इस संदर्भ में सरकारी वकील ने कहा कि नियमों का पालन किया जाना चाहिए। सरकारी वकील ने कहा कि छात्र को पिक एंड चूज करके मारा गया है। जवाब में सौरव के वकील ने कहा कि आप अभी ऐसा कैसे कह सकते हैं। शुक्रवार को कोर्ट में प्रवेश करते समय सौरव ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या जादवपुर में गांजा का कारोबार होता है? सौरव ने कोई जवाब नहीं दिया। आरोप है कि 9 अगस्त को जादवपुर विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की तीसरी मंजिल की बालकोनी से एक छात्र नीचे गिर गया। बंगाल विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की अगले दिन सुबह ही मृत्यु हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत रैगिंग के कारण हुई है। छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने 13 छात्रों और पूर्व छात्रों को गिरफ्तार किया है। छात्र की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने पहली बार सौरव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि सौरव ही 'किंगपिन' है। हालांकि सौरभ ने दावा किया है कि वह निर्दोष है। पिछले मंगलवार को कोर्ट में प्रवेश करते समय सौरव ने कहा था, मैं अपराधी नहीं हूं। मुझे अपराधी के रूप में फंसाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in