कोलकाता पोर्ट पर कंटेनर बर्थ विकसित करेगा जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर

मिला स्वीकृति पत्र, पूर्वी भारत में उपस्थिति होगी मजबूत 
कोलकाता पोर्ट पर कंटेनर बर्थ विकसित करेगा जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर
Published on

कोलकाता : जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी से कोलकाता के नेताजी सुभाष डॉक में बर्थ 8 के पुनःनिर्माण और बर्थ 7 व 8 के मेकेनाइजेशन के लिए स्वीकृति पत्र मिला है। इस परियोजना को पीपीपी मॉडल पर डिजाइन, बिल्ड, वित्त, ऑपरेट और ट्रांसफर (डीबीएफओटी) आधार पर किया जायेगा जिसका उद्देश्य पोर्ट में कंटेनर हैंडलिंग की क्षमता बढ़ाना है। यह परियोजना 30 वर्ष की रियायत अवधि के साथ आती है और यह सरकार की पोर्ट निजीकरण पहल के तहत अपने टर्मिनल पोर्टफोलियो का विस्तार करने की जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर की रणनीति के अनुरूप है। लगभग 740 करोड़ रुपये की लागत से 2 वर्षों की समयावधि में इसका निर्माण किया जायेगा। निर्माण चरण के दौरान कंपनी संचालन भी चालू कर सकेगी। पूरा होने के बाद, परियोजना से क्षमता व संचालन दक्षता तेजी से बढ़ेगी। इसके साथ, कंपनी पूर्वी और पश्चिमी दोनों तटों पर अपने कंटेनर संचालन को मजबूत करती है। कोलकाता परियोजना कंपनी की कुल कंटेनर हैंडलिंग क्षमता को 1 मिलियन टीईयू के करीब ले आती है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in