रेस्टोरेंट में निकली नौकरी, सुविधाएं ऐसी कि कॉरपोरेट जॉब भी फेल !

रेस्टोरेंट में निकली नौकरी, सुविधाएं ऐसी कि कॉरपोरेट जॉब भी फेल !
Published on

नई दिल्ली : हर कोई चाहता है कि वह किसी ऐसी जगह पर नौकरी करे, जहां अच्छी सैलरी के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलें। हालांकि हर किसी की किस्मत में इतनी अच्छी नौकरी लिखी नहीं होती है। किसी को अगर अच्छी कंपनी मिल जाती है तो वहां सुविधाएं नहीं मिलतीं और अगर अच्छी सुविधाएं मिल रही हों तो अच्छी सैलरी नहीं मिलती, पर आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने कर्मचारियों को गजब की सुविधाएं दे रहा है। शायद इस नौकरी के आगे कॉरपोरेट जॉब्स भी फेल हो जाएं।
क्या है मामला ?

दरअसल, सिंगापुर में एक रेस्टोरेंट को सर्विस क्रू और किचन क्रू की जरूरत है। अगर आप ये नौकरी पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो उसके लिए भी अच्छी खासी सैलरी दी जाती है और अगर फुल टाइम करना है, फिर तो सैलरी इतनी है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। पार्ट टाइम सर्विस क्रू को प्रति घंटे के हिसाब से रेस्टोरेंट 10-15 डॉलर यानी करीब 826 रुपये से 1240 रुपये के बीच सैलरी देगा, जबकि फुल टाइम सर्विस क्रू को 2750 डॉलर से 3300 डॉलर यानी दो लाख 27 हजार से लेकर दो लाख 72 हजार रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। इतना ही नहीं, जब आप इस मोटी सैलरी के अलावा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानेंगे तो और भी हैरान होंगे।
ये सुविधायें मिलेंगी

इस नौकरी में मिलने वाली सुविधाओं में सबसे पहला है स्टाफ अलाउंस, जिसमें एडिशनल मील अलाउंस भी शामिल है। इसके अलावा कर्मचारियों को मेडिकल बेनिफिट्स और हेल्थ एग्जामिनेशन सब्सिडी मिलेगी, साथ ही सालाना डेंटल बेनिफिट्स भी मिलेंगे यानी आपके दांतों में कोई समस्या हो तो आप बिना पैसे खर्च किए अपना इलाज करा सकते हैं। इतना ही नहीं, कर्मचारियों को एनुअल इंक्रीमेंट यानी वार्षिक वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा और अगर कर्मचारी चाहें तो स्टडी लीव भी ले सकते हैं।

इसके अलावा रेस्टोरेंट अपने कर्मचारियों को कई तरह के बोनस भी देगा। पहला बोनस तो परफॉर्मेंस और अटेंडेंस के हिसाब से मिलेगा और वो भी साल में दो बार, जबकि दूसरा बोनस मंथली रिवेन्यू इंसेंटिव बोनस होगा और तीसरा बोनस रेफरल बोनस है। साथ ही अगर कोई कर्मचारी कोई स्टडी कोर्स करना चाहता है तो रेस्टोरेंट उसके लिए स्पॉन्सर भी करेगा यानी पढ़ाई का खर्च रेस्टोरेंट उठाएगा। अब इतनी अच्छी सैलरी के साथ-साथ इतनी अच्छी सुविधाएं मिलें तो भला कौन नहीं यहां नौकरी करना चाहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in