

नई दिल्ली : जापान के एक शख्स ने कई दिनों पहले खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, वह शख्स इंसान से कुत्ता बन गया था और वो भी कुछ सौ और हजार रुपये खर्च कर नहीं बल्कि पूरे 12 लाख रुपये खर्च कर। इस शख्स ने 12 लाख रुपये खर्च कर खुद को एक कुत्ते का रूप दे दिया था। सोशल मीडिया पर ये अपनी इस हरकत के बाद काफी फेमस हो गया। अब ये शख्स एक बार फिर चर्चा में है। बीते दिनों टोको कुत्ता बनने के बाद पहली बार आउटिंग पर गया था। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे। अब शख्स ने साफ तौर पर कहा है कि वो असल में कुत्ते की तरह नहीं रहना चाहता है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, टोको ने कहा कि ये ड्रेस शायद हफ्ते में एक बार वो घर पर पहनता है उसने कहा कि जानवर बनने की उसकी इच्छा बदलती जा रही है। ये कुछ ऐसा है, कुछ ऐसा बनने की इच्छा… जो मैं हूं ही नहीं।
बताते चलें कि टोको की ड्रेस को बनाने में 40 दिन लगे। इस ड्रेस से टोको का जानवर बनने का सपना पूरा हुआ। टोको ने फर्श पर लेटकर और कुत्ते की तरह हरकतें करते हुए वीडियोज और तस्वीरें शेयर की थीं। टोको तब चर्चा में आया, जब वो कुत्ता बनकर बाहर लोगों के बीच जाने लगा। सबका ध्यान कुत्ता बने टोको ने अपनी ओर खींचा। टोको ने बताया कि उन्होंने जर्मन टीवी संग इंटरव्यू में भी कुछ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं। टोको ने बताया कि इंटरव्यू लेने वाले सभी लोग काफी अच्छे थे, क्योंकि इन लोगों ने उसके प्रति सहानुभूति जताई थी।