

नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशाना के पास पहुंच चुका है। वहीं कई स्थानों पर बाढ़ आ चुकी है। जलभराव का असर भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी देखने को मिला है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला अब भी जारी है। अब अंबाला मंडल के दो रेलवे खंडों के रेल ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कई ट्रनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बारिश के कारण कुल 9 गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।
9 जुलाई को ये ट्रेनें हुईं रद्द