बंगाल में करें निवेश, हर तरह से मदद करूंगी : ममता | Sanmarg

बंगाल में करें निवेश, हर तरह से मदद करूंगी : ममता

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को न्यूटाउन में कोलकाता इंफाेसिस डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया। इस मंच सीएम ने उद्योगपतियों काे संदेश दिया कि बंगाल में अधिक से अधिक निवेश करें, हर तरह से हम मदद करेंगे। बंगाल में निवेश के लिए सभी अनुकूल माहौल है। इंफोसिस का दूसरा कैंपस न्यू टाउन के हाथीशाला में बनाया गया है। नये परिसर में चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि आज न सिर्फ इंफोसिस के लिए बल्कि बंगाल के लिए भी ऐतिहासिक दिन है, इससे हजारों के लिए रोजगार का सृजन होगा। सीएम ने बंगाल में उद्योग के लिए सभी अनुकूल वातावरण होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले प्रतिदिन घंटों लोडशेडिंग हाेती थी अभी बंगाल में लोडशेडिंग नहीं होती है। यह उद्योग के लिए अच्छी बात है। सीएम के अनुसार अगले 100 वर्षों तक बंगाल में बिजली की कोई कमी नहीं होने की पूरी संभावना है। देउचा पचामी का भी सीएम ने जिक्र किया। ममता ने कहा कि पहले 365 दिनों में कम से कम 300 दिन हड़तालों के कारण बर्बाद हो जाते थे लेकिन पिछले 13 वर्षों में एक भी दिन का काम बर्बाद नहीं हुआ है। ।

Visited 7 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर