Home slider
कसबा में लिफ्ट गिरने से घायल चिकित्सक की पत्नी की हुई मौत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कसबा में लिफ्ट का तार टूटकर गिरने से घायल हुई चिकित्सक की पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मंगलवार की सुबह महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका का नाम चैताली मित्रा (54) है। महिला के पैर और कमर में चोटें आयी थीं। उसके शरीर में कई फ्रैक्चर हुए थे। उसे सोमवार की दोपहर से वेंटिलेशन पर रखा गया था। इधर घटना के बाद से पुलिस ने मकान की लिफ्ट के मेंटेनेंस और रखरखाव के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सुओमोटो मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 287,338 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृत महिला के पति डॉ. अनिर्वाण मित्रा अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं।

