Kolkata Metro : मानसून के लिए मेट्रो रेलवे ने की पूरी तैयारी | Sanmarg

Kolkata Metro : मानसून के लिए मेट्रो रेलवे ने की पूरी तैयारी

मानसून के लिए मेट्रो रेलवे ने की पूरी तैयारी

कोलकाता : यात्रियों के लिए बारिश के मौसम में सुचारु और बिना किसी परेशानी के सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी के निर्देश पर बारिश के मौसम में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार स्थिति की निगरानी करने को कहा गया है और भूमिगत खंड में बारिश के पानी का जमाव न हो, इसके लिए नियमित रूप से सफाई की जा रही है। सुरंग के अंदर नाले को भी साफ रखा जा रहा है ताकि पानी आसानी से निकल सके। भारी बारिश की स्थिति में बारिश के पानी की निकासी के लिए वायडक्ट अथवा सतही खंड पर नालियों की उचित सफाई भी सुनिश्चित की जा रही है। इस वायडक्ट खंड में पुराने पाइपों के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यदि आवश्यक हो तो इन पाइपों को नए पाइपों से बदला जाएगा। विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के लिए कर्मचारी सतर्क

वहीं किसी भी तरह की खराबी से निपटने के लिए कर्मचारियों को तैयार रखा जा रहा है। शहर की मेट्रो प्रणाली की प्रेरक शक्ति, सिग्नलिंग और दूरसंचार परिसंपत्तियों के उचित रखरखाव के लिए भी इस मानसून में विशेष ध्यान रखा गया है। मेट्रो अधिकारी किसी भी कमजोर बिंदु की पहचान करने और सभी विद्युत और सिग्नलिंग उपकरणों की उचित अर्थिंग सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं। गरज के साथ बारिश की स्थिति में, सिग्नलिंग और बिजली आपूर्ति उपकरणों की बिजली गिरने से उचित सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। बारिश के दौरान किसी भी तरह की खराबी से बचने के लिए मेट्रो रेक की सुरक्षा और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रिले पिकअप के ट्रैक सर्किट मापदंडों की नियमित रूप से जांच की जा रही है।

Visited 240 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर