World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, 7 विकेट से जीता शानदार मैच

World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, 7 विकेट से जीता शानदार मैच
Published on

अहमदाबाद: विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को आज बुरी तरह पटखनी दी है। इस मैच में भारतीय टीम 7 विकेट से जीत चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 86 रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की गिल्लियां उखेड़ दिया। बता दें कि विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 8 मुकाबले में अब तक भारत सभी 8 मुकाबले में जीता है। पाकिस्तान को विश्वकप के इतिहास में भारत के खिलाफ एक भी मैच में सफलता नहीं मिली है।

रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में यानी 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा। वह 53 रनों पर नाबाद लौटे। इससे पहले गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए।

टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी की। पाकिस्तान को पहला सिराज ने 41 के स्कोर पर दिया। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक को पगबाधा कर टीम इंडिया की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हार्दिक ने 73 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने इमाम उल हक को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया।

50 ओवर भी नहीं खेल पाई पाक टीम

पाकिस्तान की पूरी पारी 191 रनों पर सिमट गई। वो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। 42.5 ओवर में ही बाबर की पूरी टीम पवेलियन चली गई। एक वक्त का पाकिस्तान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था। उसने आखिरी के 8 विकेट 36 रन पर ही खो दिए। सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली. रिजवान ने 49 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए बुमराह, जडेजा, कुलदीप, सिराज और हार्दिक ने 2-2 विकेट लिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in