IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, कोलकाता में किसका राज ?

IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, कोलकाता में किसका राज ?
Published on

कोलकाता : वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बनी हुई हैं। प्वॉइंट्स टेबल में भारत पहले और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल किए और साउथ अफ्रीकी टीम भी 7 में से 6 मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच में पिच कैसा खेल दिखाने वाली है।
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन की पिच पर मैच की शुरूआत में तेज गेंदबाज थोड़े हावी रहते हैं और बल्लेबाजों को खेलने में संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इसके साथ ही मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है। यही वजह है कि ईडन गार्डन पर रनों का अंबार लगता है। हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिलता है। इस मैदान पर खेला गया पिछला मैच लो स्कोरिंग था। इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था।
ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में अभी तक 33 वनडे मैच खेले गए हैं। इस मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 13 मैच रहे हैं। वहीं, एक मैच रद्द भी रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन है।
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिजाड विलियम्स।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in