IND vs AUS WTC Final 2023 : भारत लगातार दूसरी बार WTC फाइनल हारा

IND vs AUS WTC Final 2023  : भारत लगातार दूसरी बार WTC फाइनल हारा
Published on

नई दिल्ली : टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई है। टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया। 444 रन का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत का कोई बैटर 50+ का स्कोर नहीं कर सका। विराट कोहली (49 रन) टॉप स्कोरर रहे।

लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 469 रन ऑलआउट हुई थी।

अब कुछ पॉइंट्स में देखिए शुरुआती चार दिनों का खेल

·         पहला दिनऑस्ट्रेलिया 327/3, शतकवीर हेडस्मिथ नाबाद लौटे पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए थे। टीम की ओर ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद लौटे। पढ़ें मैच रिपोर्ट

·         दूसरा दिनभारत का टॉप ऑर्डर फेल, कोई 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका 469 रन के स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले तो रोहित और गिल ने कुछ अच्छे शॉट्स दिखाए, लेकिन दोनों ओपनर्स अपनी पारी को बढ़ा नहीं सके। पहले रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। फिर गिल भी 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित के पीछे-पीछे चल दिए। यहां पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। 71 पर चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे-जडेजा ने 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका। जडेजा अर्धशतक से महज दो रन दूर थे, तभी लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। पढ़ें मैच रिपोर्ट

·         तीसरा दिनजडेजाठाकुर ने फॉलोऑन से बचाया तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 296 रनों की लीड बनाई थी। टीम ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन पर नाबाद थे। इससे पहले, भारत पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट हुआ था। पढ़ें पूरी खबर

·         चौथा दिनभारत जीत से 280 रन दूर शनिवार को कंगारुओं ने 123/4 के स्कोर से चौथे दिन की शुरुआत की। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने 41-41 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर

मैच विनिंग फैक्टर: स्मिथ-हेड की पार्टनरशिप फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप ने अंतर पैदा किया। दोनों ने पहली पारी के दौरान चौथे विकेट के लिए 408 बॉल पर 285 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बना डाले, इस स्कोर के दम पर ऑस्ट्रेलिया मैच के दूसरे ही दिन ड्राइविंग सीट पर आ गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in