कोलकाता के मध्य में मालदह भवन का उद्घाटन

कोलकाता के मध्य में मालदह भवन का उद्घाटन
Published on

मालदह : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर कोलकाता के मध्य में मालदह भवन का उद्घाटन किया गया। रविवार को नवनिर्मित मालदह भवन का औपचारिक उद्घाटन मालदह जिला परिषद की अध्यक्ष लिपिका बर्मन घोष ने किया।उद्घाटन समारोह में जिला परिषद के उपाध्यक्ष रफीकुल हुसैन तथा जिला परिषद के कई अधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति में चेयरमैन ने रिबन काटकर और पट्टिका का अनावरण कर मालदह भवन का उद्घाटन किया। इस संदर्भ में मालदह जिला परिषद के अध्यक्ष और सहायक अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद बोर्ड के गठन के बाद से ही उन्होंने कोलकाता के मध्य में मालदह भवन बनाने की पहल की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पहल को सफल बनाने के लिए आगे आईं। मुख्यमंत्री की प्रेरणा और राज्य सरकार द्वारा आवंटित लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि से कोलकाता के सेक्टर 3 में शानदार मालदह भवन का निर्माण किया गया है। परिणामस्वरूप, मालदह के लोगों को लाभ मिलेगा। खासकर जो लोग चिकित्सा और अन्य आवश्यक उद्देश्यों के लिए कोलकाता आते हैं, वे कम खर्च पर मालदह भवन में रह सकेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in