कोलकाता: बंगाल के कई हिस्सों में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से हिंसा का दौर जारी है। इसकी चपेट में कोलकाता के कुछ इलाके भी आ चुके हैं। दरअसल, उल्टाडांगा स्थित हाउसिंग सोसाइटी में चुनावी जीत के बाद TMC के गुंडों ने घुसकर उत्पात मचाया था। इस घटना को लेकर सन्मार्ग ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना को लेकर नाराजगी जताई है। बीते दिन शनिवार(09 जून) को पार्टी की बैठक में उन्होंने खुलकर यह बात कही।
घटना को लेकर CM ममता ने जताई नाराजगी
TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और महत्वपूर्ण नेताओं को कालीघाट स्थित घर के पास कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में उल्टाडांगा की घटना को लेकर ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को निर्देश दिया है कि 3 दिनों के भीतर उस हाउसिंग सोसाइटी में जाकर लोगों से मिलकर दुःख जाहिर करें। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि इस तरह की घटना दुभार्ग्यपूर्ण है, जिन लोगों ने ऐसा किया है उन लोगों ने पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान किया है। मानिकतल्ला विधान सभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है। बंगाल में कहीं भी इस तरह का काम करने की छूट नहीं है। जिन्होंने यह घटना की है, उन्हें पार्टी द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया जायेगा। बता दें कि उल्टाडांगा के ये आवासन मानिकतला विधानसभा में आते हैं जहां आने वाले दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं। सीएम ने यह भी कहा कि TMC चुनाव में जीती है, ऐसे में काफी विनम्र होकर हमें काम करना होगा। किसी तरह की उद्दंडता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, यह भी सीएम ने स्पष्ट कर दिया। ममता ने यह भी साफ किया कि पार्टी किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: आरामबाग में TMC-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, 1 पुलिसकर्मी घायल
क्या है पूरा मामला ?
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद गुरुवार को कई ऑटो उल्टाडांगा स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में घुस गए। इस दौरान कई मोटरसाइकिलों के साथ TMC के उत्पाती बिना किसी परमिशन के हाउसिंग में घुसकर तेज आवाज में डीजे बजाने लगे। कथित तौर पर इस दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने सोसाइटी में सोडा की बोतलें भी फेंकी। दरअसल, इन उत्पातियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस हाउसिंग बूथ पर BJP को TMC से ज्यादा वोट मिले थे। कथित तौर पर, स्थानीय TMC के कुछ उपद्रवी लोग वोटरों से बदला लेने के लिए ऑटो, मोटरसाइकिल और डीजे के साथ उत्पात मचाने घुस गये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि सन्मार्ग वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
West Bengal: TMC Auto union and workers allegedly created chaos by entering inside housing complex Sun city complex, Ultadanga, Kolkata as they didn’t get enough votes from this society
pic.twitter.com/EK1xCMPBOv— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 7, 2024
पुलिस-प्रशासन पर भी उठ रहा सवाल
पूरी घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहा है। क्योंकि उत्पात मचाने वाले एक भी TMC कार्यकर्ताओं को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे TMC के कार्यकर्ता शहर में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस घटना के बाद से सोसायटी में दहशत का माहौल है।