Esplanade से करते हैं शॉपिंग तो ये खबर है आपके लिये

Esplanade से करते हैं शॉपिंग तो ये खबर है आपके लिये
Published on

पूरी तरह बदल ​जायेगा एसप्लानेड का रंग-रूप

कोलकाता : हाल ही में एसप्लानेड बस टर्मिनस को लेकर नवान्न में एक बैठक हुई थी जिसकी अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने की थी। इसमें परिवहन विभाग की ओर से प्रधान सचिव सौमित्र मोहन मौजूद थे। इसे लेकर परिवहन विभाग की ओर से मिनट्स ऑफ द मीटिंग का विवरण देते हुए एक सर्कुलर जारी किया गया है। बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा था कि हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार एसप्लानेड बस स्टैंड पर किसी तरह की परियोजना का असर पर्यावरण पर क्या पड़ेगा, इसके मूल्यांकन के लिये राज्य सरकार को सभी संबंधित हितधारकों के साथ बैठक करनी होगी। हाई कोर्ट के डिविजन बेंच ने एसप्लानेड बस स्टैंड को लेकर कोई सटीक निर्णय पर पहुंचने का निर्देश दिया था। सौमित्र मोहन ने बैठक में कहा कि वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एसप्लानेड इलाके को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित करने के लिये एक मास्टर प्लान (राइट्स द्वारा) तैयार किया था जिसके बाद से अब तक वहां नॉर्थ-साउथ मेट्रो के अलावा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का काम हुआ है और जोका मेट्रो का काम चल रहा है।

ट्राम रूट और अतिक्रमण पर हुई चर्चा : बैठक में राइट्स द्वारा ट्राम की पटरियों के डायवर्जन और टर्मिनस इलाके में बी. सी. रॉय मार्केट में अनाधिकृत अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया। अतिक्रमण करने वालों के लिये राइट्स ने पुनर्वासन का मसला उठाया। वहीं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने सुझाव दिया कि एसप्लानेड में रूटों का रेशनलाइजेशन किया जाये और कुछ इंटर सिटी बसों को शिफ्ट कर दिया जाये ताकि एसप्लानेड इलाके से भीड़ कम की जा सके।

2016 का मास्टर प्लान अब कितना प्रासंगिक : राज्य के मुख्य सचिव ने इस दौरान कहा कि राइट्स द्वारा एसप्लानेड के लिये मास्टर प्लान अब तक आउटडेटेड हो गया है क्योंकि वर्ष 2016 से अब तक कई तरह के संरचनात्मक विकास यहां हुए हैं। ऐसे में इस मास्टर प्लान को अपडेट किये जाने की आवश्यकता है।

बैठक में लिये गये अहम निर्णय: कहा गया कि राइट्स को एक नया रोड मैप बनाना होगा क्योंकि वर्ष 2016 में बनाया गया मास्टर प्लान अब काफी पुराना हो चुका है और उस समय से अब तक काफी विकास एसप्लानेड में हुआ है। ऐसे में नया रोड मैप तैयार कर अगले 3 महीने के अंदर राइट्स को जमा देना होगा। इसमें संशोधित प्रस्तावों के अलावा संभावित लागत भी बताने को कहा गया है। इसके अलावा एक कंसल्टेटिव कमेटी बनायी गयी है जिसमें केएमसी के कमिश्नर व परिवहन विभाग के प्रधान सचिव समेत पीडब्ल्यूडी, केएमडीए, सेना, कोलकाता पुलिस, केएमआरसीएल, आरवीएनएल व मेट्रो के अधिकारी रहेंगे। यह कमेटी समय-समय पर एसप्लानेड और बस टर्मिनस के शिफ्टिंग के मुद्दे पर बैठक करेगी। सभी हितधारकों के साथ बैठक कर राइट्स को नया रोड मैप बनाने का अनुरोध किया गया।

कर्जन पार्क में शिफ्ट हो सकता है बी. सी. रॉय मार्केट

प्रस्तावित बी. सी. राय मार्केट को कर्जन पार्क में शिफ्ट करने पर भी चर्चा हुई। हालांकि इसके लिये सेना से अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है। यह प्रस्तावित किया गया कि सेना द्वारा जमीन आरवीएनएल/मेट्रो रेलवे को हैंडओवर किये जाने के बाद इसे पश्चिम बंगाल सरकार को 99 वर्षों की लीज पर दिया जाना चाहिये।

बदलेगी एसप्लानेड इलाके की तस्वीर

बैठक में राइट्स की सीनियर डीजीएम प्रियंका कटारिया द्वारा एक प्रस्तुति दी गयी जिसमें एसप्लानेड के लिये प्रस्तावित विकास योजना का थ्री टीयर मिनिएचर मॉडल दिखाया गया। इसमें बताया गया कि एसप्लानेड के लिये व्यापक डिसपर्जल प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा एक अंडरग्राउंड टर्मिनस, कॉमन प्लाजा और एक कार पार्किंग की जगह बनाने की योजना भी तैयार की गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in