अवैध कोयला खदानों को वैध बना दिया जाए तो होंगे कई फायदे

अवैध कोयला खदानों को वैध बना दिया जाए तो होंगे कई फायदे
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने प्रस्ताव दिया कि अगर अवैध कोयला खदानों को वैध बना दिया जाए तो कई नौकरियां सृजित की जा सकती हैं। सीएम ने कहा कि इस बारे में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी कोल इंडिया के साथ इस प्रस्ताव पर बात करें। इस दिन सीएम ने कहा कि स्टेट और सेंट्रल मिलकर काम करें। यदि अवैध खदानों को वैध कर दिया जाए तो रोजगार परिपक्व होगा। कोल मिनिस्टर को एक बार देखने के लिए कहें। इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा कि दोष केवल हमलोगों पर मढ़ने से कोई फायदा नहीं है। यह गृह मंत्रालय व कोयला मंत्रालय का काम है। अगर अवैध को वैध बना दिया जाता है, तो सरकार को पैसा मिलेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। अवैध खनन का खतरा टलेगा, साथ ही मुख्यमंत्री ने रानीगंज के धंसान वाले मुद्दे पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in