रेलवन ऐप के प्रति जागरूकता के लिए हावड़ा मंडल की अनोखी पहल

cabinet_cleared_four_railway_ projects
चारी रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूर
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा मंडल के वाणिज्य विभाग ने सीनियर डीसीएम के मार्गदर्शन में सलकिया गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में रेलवन ऐप के प्रचार अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलवन ऐप के बारे में जागरूकता फैलाना था। रेलवन ऐप एक एकीकृत, यात्री-केंद्रित डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो बिना किसी रुकावट के टिकट बुकिंग, यात्रा योजना बनाने और भारतीय रेलवे की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराता है। हावड़ा के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) ने ऐप का लाइव डेमो प्रस्तुत किया और इसके प्रमुख फीचर्स तथा यूजर-फ्रेंडली सुविधाओं को विस्तार से समझाया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को ऐप के माध्यम से आरक्षित एवं अनारक्षित यात्रा के लिए सुरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा तथा दैनिक यात्री और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों और प्रशिक्षु शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हावड़ा मंडल डिजिटल पहलों को बढ़ावा देने और निरंतर आउटरीच एवं नवाचार के माध्यम से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in