हावड़ा निगम ने शुरू की ऑनलाइन संपत्ति म्यूटेशन सुविधा, प्रक्रिया होगी आसान

Howrah Municipal Corporation
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : बंगाल सरकार के नगर विकास एवं नगरपालिका मामलों के विभाग के निर्देशानुसार हावड़ा नगर निगम ने भूमि और मकान संबंधी म्यूटेशन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सरल बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन संपत्ति म्यूटेशन (E-Mutation) सेवा शुरू की है। यह सुविधा 2025 से पूरी तरह लागू होगी, जिसके बाद नागरिक अपने घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। निगम की कमिश्नर वंदना पोखरियाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नगर निगम की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अब आवेदक को निगम कार्यालय में बार-बार आने की आवश्यकता नहीं होगी। पश्चिम बंगाल सरकार की शहरी सेवाओं की आधिकारिक पोर्टल wburbanservices.org पर लॉग इन कर USER ID बनाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदक आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ऑनलाइन म्यूटेशन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में संपत्ति रजिस्टर, पूर्व मालिक का विवरण, जमीन का Record of Rights, आवेदन पत्र, पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस) तथा संपत्ति कर भुगतान रसीद शामिल है। साथ ही, अद्यतन होल्डिंग टैक्स रसीद भी अनिवार्य की गई है।

उत्तराधिकार संबंधी मामलों में : मृत्यु प्रमाणपत्र, वारिसान हलफनामा (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट से), लीगल हेयर सर्टिफिकेट, मृतक के उत्तराधिकारियों का मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और प्रोबेट आवश्यक होंगे।

बिक्री के आधार पर म्यूटेशन हेतु : रजिस्टर्ड सेल डीड की कॉपी और पोजेशन लेटर।

दान या उपहार में प्राप्त संपत्ति के मामले में : डीड ऑफ गिफ्ट एवं सभी आवश्यक सहायक दस्तावेज

निगम ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9007063503 पर संपर्क करें। निगम कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सभी मामलों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। यह नई सुविधा हावड़ा के हजारों संपत्ति धारकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि इससे म्यूटेशन प्रक्रिया में लगने वाला समय और दौड़भाग काफी कम होगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in